scorecardresearch
 

तीन हफ्ते पुरानी 'गदर 2' ने नई रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' को छोड़ा पीछे, सबसे तेज 450 करोड़ के पार पहुंची फिल्म!

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने ऐसा कमाल किया है जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही कम देखने को मिलता है. तीसरे हफ्ते में चल रही सनी देओल की फिल्म ने संडे को, इसी शुक्रवार रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' से ज्यादा कलेक्शन किया. 17वें दिन 'पठान' और 'बाहुबली' को पीछे छोड़ते हुए 'गदर 2' ने एक और बड़ा धमाका किया है.

Advertisement
X
सनी देओल, आयुष्मान खुराना
सनी देओल, आयुष्मान खुराना

'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई कर रही है कि इसके कारनामों पर लोगों का मुंह खुला रह जा रहा है. शनिवार को तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी 'गदर 2' ने संडे को ऐसी कमाई की जिसने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. बड़ी स्क्रीन पर तारा सिंह का पाकिस्तानी एडवेंचर देखने के लिए संडे को एक बार फिर थिएटर्स में जनता की ऐसी भीड़ जुटी कि 'गदर 2' ने फिर से एक दिन में रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डाला. 

Advertisement

थिएटर्स में 'गदर 2' का तीसरा हफ्ता चल रहा है. 17वें दिन फिल्म ने ऐसा कलेक्शन किया जो इस शुक्रवार की ताजा रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' से भी ज्यादा है. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने पहले दो दिन थिएटर्स में सॉलिड कमाई की. संडे को इस फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर से जंप आया. लेकिन तीन हफ्ते पुरानी 'गदर 2' का लगातार थिएटर्स में टिके रहना इसके लिए भी एक स्पीड ब्रेकर बना हुआ है. आइए बताते हैं दोनों फिल्मों का संडे कलेक्शन और 'गदर 2' की रिकॉर्डतोड़ परफॉरमेंस... 

'गदर 2' को मिला सॉलिड जंप
शुक्रवार-शनिवार सॉलिड कमाई के बाद 'गदर 2' ने संडे को एक बार फिर से बड़ा जंप लिया. शुक्रवार के 7 करोड़ के मुकाबले, शनिवार को फिल्म ने 80% से ज्यादा जंप लिया और 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार को 'गदर 2' की कमाई में एक बार फिर से उछाल आया. 20% के करीब जंप के साथ सनी की फिल्म ने रविवार को 16.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

Advertisement

रविवार की कमाई के साथ 'गदर 2' का वीकेंड कलेक्शन 37 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. तीसरे वीकेंड में इतनी बेहतरीन कमाई कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को नसीब नहीं हुई है. दूसरे वीकेंड में 91 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म का कलेक्शन, तीसरे वीकेंड में 60% से भी कम गिरा है जो बहुत बड़ी बात है.  

सनी देओल के नाम सबसे तेज 450 करोड़ 
रविवार की कमाई से अब 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का पहाड़ जैसा माइलस्टोन पार कर लिया है. अब 17 दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 456 करोड़ रुपये हो गया है. बॉलीवुड के इतिहास में सिर्फ शाहरुख खान की 'पठान' ही अभी तक ये कमाल कर पाई थी. जबकि इस विशाल आंकड़े को पार करने वाली हिंदी फिल्मों में 'पठान' के साथ, एसएस. राजामौली की 'बाहुबली 2' (हिंदी) भी शामिल है. 

'गदर 2' के खाते में एक बड़ी अचीवमेंट ये भी आई है कि ये सबसे तेज 450 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. जहां शाहरुख की 'पठान' को ये कमाल करने में 18 दिन का समय लगा था, वहीं 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन को 450 करोड़ कमाने में 20 दिन लगे थे. 'गदर 2' से सनी देओल की खाते में ऐसे बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं, जिन्हें तोड़ने की कल्पना भी अगस्त 2023 से पहले किसी ने नहीं की होगी. 'गदर 2' की कमाई कितनी तूफानी स्पीड से आगे बढ़ रही है, उसका सबसे बड़ा पैमाना ये है कि इसने 17वें दिन, शुक्रवार की नई रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' से भी ज्यादा कमाई कर डाली. 

Advertisement

ड्रीम गर्ल को भी मिला जंप, मंडे को असली टेस्ट 
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सनी देओल की सुनामी के बीच, शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन इस फिल्म ने उम्मीद से बेहतर कमाई की और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर खाता खोला. शनिवार को फिल्म ने 40% से ज्यादा का जंप लिया और 14 करोड़ रुपये कमा डाले. 

रविवार को आयुष्मान की फिल्म की कमाई एक बार फिर से बढ़ने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ भी. तीसरे दिन 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये के बीच कमाई की है. रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ी तो जरूर है, लेकिन आंकड़े साफ बताते हैं कि 'गदर 2' जैसी विशाल फिल्म थिएटर्स में मौजूद होने से 'ड्रीम गर्ल 2' को तगड़ी टक्कर मिल रही है. 

सनी की सुनामी के बीच भी आयुष्मान की फिल्म ने पहले वीकेंड में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है. आयुष्मान के करियर का सबसे बड़ा कलेक्शन 2019 में 'ड्रीम गर्ल' से आया था, जिसने पहले 3 दिन में 44 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. इसी साल आई उनकी दूसरी फिल्म 'बाला' का वीकेंड कलेक्शन भी 44 करोड़ के बहुत करीब था. अब 40 करोड़ से ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन के साथ, 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान के करियर का तीसरे सबसे बड़ा वीकेंड लेकर आई है. 

Advertisement

'ड्रीम गर्ल 2' को मिले जुले रिव्यू मिले है, लेकिन आयुष्मान का काम और फिल्म की कॉमेडी जनता को पसंद आ रही है. उम्मीद से ठंडी एडवांस बुकिंग के बावजूद सिर्फ जनता के साथ ने आयुष्मान की फिल्म को सॉलिड वीकेंड कलेक्शन दिलाया है. लेकिन सोमवार को फिल्म का असली टेस्ट होना है. अगर मंडे से शुरू हो रहे कामकाजी दिनों में 'ड्रीम गर्ल 2' अच्छी कमाई करती रही, तो 7 सितंबर को शाहरुख की 'जवान' आने से पहले इसके पास हिट होने का पूरा चांस होगा. 

 

Advertisement
Advertisement