इटैलियन एक्टर मिशेल मोरोन, 365 Days से रातोरात स्टार बन गए. उन्हें इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अप्रोच किया गया है. एक इंटरव्यू में मिशेल ने बताया कि जब उन्हें ये फील हुआ कि इंडस्ट्री (बॉलीवुड) उन्हें कास्ट करने में इंटरेस्ट दिखा रही है तो उनकी मैनेजमेंट टीम भारत में भी विस्तार कर रही है.
बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर क्या बोले मिलेश?
मिशेल ने कहा बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं हिंदी फिल्म करना पसंद करूंगा. एक एक्टर के रूप में मुझे चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं पसंद हैं और वे कभी-कभी आपको असहज कर सकती हैं. मेरा मानना है कि जब आप असहज होते हैं, तभी आप जादू करना शुरू करते हैं.'
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, ये खबरें आई थीं कि करण जौहर बॉलीवुड के उन कई निर्माताओं में से थे, जिन्होंने मिशेल को कास्ट करने में इंटरेस्ट दिखाया था.
जल्द आएगा बालिका वधू का दूसरा सीजन, रिलीज हुआ टीजर वीडियो
देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया बेली डांस, फैन ने कहा- गोपी बहू संस्कार भूल गई?
जब ये प्वॉइंट किया गया कि कई फेमस बॉलीवुड हस्तियां सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करती हैं. तो इस पर उन्होंने कहा, "ये अमेजिंग है. मैं सम्मानित और विनम्र हूं. मेरी टीम से बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए संपर्क किया गया है, और इसलिए हमने वहां विस्तार किया है."
प्राइवेट फोटो लीक होने पर हुए थे नाराज
हाल ही में मिशेल तब चर्चा में आए थे, जब उनकी कुछ प्राइवेट फोटोज लीक हो गई थी. मिशेल को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- 'एक एक्टर के चौर पर आपकी जिंदगी पब्लिक हो जाती है. मगर एक इंसान के तौर पर मुझे मेरी प्राइवेसी को खुद तक रखना पसंद है. मैं प्राइवेसी का फैन हूं. किसी का मेरी प्राइवेसी में घुसना करना ठीक नहीं है. ये अपमानजनक है.'