scorecardresearch
 

धर्मा प्रोडक्शन के 40 साल पूरे, पिता को याद कर करण ने लिखा इमोशनल नोट

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के 40 साल पूरे हो गए हैं. इसी तारीख को करण जौहर के पिता यश जौहर ने बॉलीवुड को धर्मा प्रोडक्शन दिया था. अब करण जौहर ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है.

Advertisement
X
करण जौहर और यश जौहर
करण जौहर और यश जौहर

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के 40 साल पूरे हो गए हैं. इसी तारीख को करण जौहर के पिता यश जौहर ने बॉलीवुड को धर्मा प्रोडक्शन दिया था. समय के साथ धर्मा प्रोडक्शन ना सिर्फ एक बड़ा नाम बन गया बल्कि हर बेहतरीन फिल्म के साथ इसका जुड़ना लाजिमी लगने लगा. इसी वजह से कई सुपरहिट और यादगार फिल्मों को धर्मा बैनर के तहत रिलीज किया गया है.

Advertisement

धर्मा के 40 साल पूरे

अब करण जौहर ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने अपने पिता के काम को याद करते हुए प्रतिक्रिया दी है. करण लिखते हैं- 40 साल पहले आज ही के दिन आपने अपनी पहली फिल्म दोस्ताना रिलीज की थी और वहां से शुरू हुई थी वो कंपनी जो आपके दिल के सबसे करीब थी. आपके अच्छे कर्म ही धर्मा प्रोडक्शन की शक्ति है. हम इतने आगे सिर्फ आपकी शिक्षा और सीख की वजह से बड़ पाए हैं, हम प्रार्थना करते हैं कि आप हमेशा हम पर गर्व महसूस करेंगे. धर्मा कई लोगों की मेहनत की पहचान है. आपकी बहुत याद आती है. लेकिन हम जानते हैं आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे ऊपर रहेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

40 years ago on this date you released your first film DOSTANA and thus began a company that was so close to your heart....all your tremendous karma is in every sunshine ray of @dharmamovies ....all we have done is bask in the glory of your goodwill.... we stand tall because of your teachings and pray everyday that you are proud of all of us Papa! Dharma is a result of so many of us who strive everyday to spread cheer at the movies...we miss you ...but we feel your hand on our head and that gives us the courage to combat and to create ....I love you so much Papa...❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

Advertisement

करण का पीएम मोदी को पत्र

सोशल मीडिया पर करण जौहर का ये पोस्ट वायरल हो गया है. इस मौके पर सभी यश जौहर के बेहतरीन काम को भी याद कर रहे हैं और बॉलीवुड में धर्मा प्रोडक्शन के काम की तारीफ भी कर रहे हैं. वैसे हाल ही में करण जौहर की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा गया था. उस पत्र में बॉलीवुड की तरफ से बताया गया था कि जब देश आजादी के 75 वर्ष का जश्न मनाएगा, तब बॉलीवुड भी कई ऐसी फिल्मों पर काम करेगा जो देश की संस्कृति को बढ़ावा देंगी, जो सेना के शौर्य को सलाम करेंगी. इस मुहिम से बॉलीवुड का हर बड़ा डायरेक्टर जुड़ा हुआ है.


 

Advertisement
Advertisement