फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के 40 साल पूरे हो गए हैं. इसी तारीख को करण जौहर के पिता यश जौहर ने बॉलीवुड को धर्मा प्रोडक्शन दिया था. समय के साथ धर्मा प्रोडक्शन ना सिर्फ एक बड़ा नाम बन गया बल्कि हर बेहतरीन फिल्म के साथ इसका जुड़ना लाजिमी लगने लगा. इसी वजह से कई सुपरहिट और यादगार फिल्मों को धर्मा बैनर के तहत रिलीज किया गया है.
धर्मा के 40 साल पूरे
अब करण जौहर ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने अपने पिता के काम को याद करते हुए प्रतिक्रिया दी है. करण लिखते हैं- 40 साल पहले आज ही के दिन आपने अपनी पहली फिल्म दोस्ताना रिलीज की थी और वहां से शुरू हुई थी वो कंपनी जो आपके दिल के सबसे करीब थी. आपके अच्छे कर्म ही धर्मा प्रोडक्शन की शक्ति है. हम इतने आगे सिर्फ आपकी शिक्षा और सीख की वजह से बड़ पाए हैं, हम प्रार्थना करते हैं कि आप हमेशा हम पर गर्व महसूस करेंगे. धर्मा कई लोगों की मेहनत की पहचान है. आपकी बहुत याद आती है. लेकिन हम जानते हैं आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे ऊपर रहेगा.
Advertisement
करण का पीएम मोदी को पत्र
सोशल मीडिया पर करण जौहर का ये पोस्ट वायरल हो गया है. इस मौके पर सभी यश जौहर के बेहतरीन काम को भी याद कर रहे हैं और बॉलीवुड में धर्मा प्रोडक्शन के काम की तारीफ भी कर रहे हैं. वैसे हाल ही में करण जौहर की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा गया था. उस पत्र में बॉलीवुड की तरफ से बताया गया था कि जब देश आजादी के 75 वर्ष का जश्न मनाएगा, तब बॉलीवुड भी कई ऐसी फिल्मों पर काम करेगा जो देश की संस्कृति को बढ़ावा देंगी, जो सेना के शौर्य को सलाम करेंगी. इस मुहिम से बॉलीवुड का हर बड़ा डायरेक्टर जुड़ा हुआ है.