scorecardresearch
 

56 के अरबाज खान दूसरी बार बने दूल्हा, 15 साल छोटी शूरा से किया निकाह, खान परिवार में जश्न का माहौल

धूम-धाम से अरबाज-शूरा का निकाह हुआ. इसमें सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए.

Advertisement
X
अरबाज खान
अरबाज खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है. खान परिवार में जश्न का माहौल है. हो भी क्यों न, आखिर 56 साल के अरबाज खान ने दूसरी शादी जो कर ली है. एक्टर ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट 41 साल की शूरा खान से निकाह किया है. अरबाज का 21 साल का बेटा है. चो इस हिसाब से शूरा उनकी दूसरी अम्मी बन गई हैं. अरबाज और शूरा के निकाह का जिम्मा बहन अर्पिता खान ने उठाया था. उन्होंने अपने घर में ये वेडिंग सेरेमनी रखी थी. 

Advertisement

खान परिवार में जश्न का माहौल
धूम-धाम से अरबाज-शूरा का निकाह हुआ. इसमें सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. निकाह पढ़ने के बाद सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया. खान परिवार के साथ सभी सेलेब्स ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया. 

बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान के निकाह की खबर 2-3 दिन पहले ही वायरल हुई थी. हालांकि, काफी समय से अरबाज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को हिंट दे रहे थे कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. पर उन्होंने कभी नाम या फेस रिवील नहीं किया था. 

मलाइका से लिया अरबाज ने तलाक
अरबाज खान, शूरा से पहले मलाइका अरोड़ा के पति थे. दोनों ने साल 1998 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद दोनों बेटे के पेरेंट्स बने थे, जिसका नाम अरहान कान रखा गया. इसके बाद साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने अपने रास्ते अलग किए. दोनों ने तलाक लिया. उसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा कायम रहा. इसी के सात दोनों ने मिलकर अरहान की परवरिस का जिम्मा उठाया था. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा आज के समय में एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. साल 2019 से दोनों साथ हैं. अक्सर ही दोनों को मुंबई में लंच या डिनर डेट पर साथ में स्पॉट किया जाता है. इसके अलावा दोनों की शादी के बंधन में बंधने की भी खबर सामने आती रहती है. वहीं, अरबाज की लव लाइफ के बारे में बात करें तो मलाइका के बाद एक्टर ने जॉर्जिया एंड्रियानी को कुछ साल डेट किया था. पर साल 2020-21 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. अरबाज तबसे शूरा खान के साथ हैं. अब दोनों निकाह करके हमेशा-हमेशा के लिए साथ हो चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement