scorecardresearch
 

फिल्मफेयर अवॉर्ड में Vicky Kaushal को Katrina Kaif पर आया प्यार, बोले- I love You

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में 'सरदार उधम सिंह' को बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड मिला. ये पहला मौका था जब किसी अवॉर्ड शो में कटरीना कैफ-विक्की कौशल की जोड़ी साथ देखी गई थी. खुशी के लम्हें में विक्की कौशल ने अपनी वाइफ को आई लव यू बोला. इसके अलावा कटरीना ने राजस्थान में प्राइवेट वेडिंग करने का सीक्रेट भी बताया.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, विक्की कौशल

67th Filmfare Awards: सबसे पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले सभी सेलेब्स को ढेर सारी बधाई. रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण हों या विक्की-कटरीना, सभी सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी से अवॉर्ड शो को शानदार बना डाला. शादी के बाद ये पहला मौका था, जब विक्की कौशल और कटरीना कैफ किसी इवेंट में साथ दिखे. विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम सिंह' को बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा रेड कार्पेट पर पहुंची कटरीना कैफ ने सीक्रेट वेडिंग करने की वजह भी बताई. 

Advertisement

कटरीना-विक्की हुए रोमांटिक 
मौका कोई भी हो विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक-दूसरे पर प्यार लुटाना नहीं भूलते. फिर यहां तो बात फिल्मफेयर अवॉर्ड शो की थी. 'सरदार उधम सिंह' को बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड मिला. ये विक्की और कटरीना दोनों के लिये ही खुशी की बात थी. स्पेशल मौके पर कपल को एक-दूसरे पर इतना प्यार आया कि दोनों को Kiss करते देखा गया. फिल्मफेयर इवेंट में विक्की कौशल ने अपनी लेडी लव के लिये 'तैनूं काला चश्मा जचदा' गाना भी गाया. विक्की और कटरीना का ये रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. 

कटरीना को कहा आई लव यू
कॉफी विद करण में विक्की कौशल बता चुके हैं कि कटरीना कैफ उनके लिये काफी लकी हैं. शायद यही वजह है कि फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने के बाद विक्की ने स्टेज से कटरीना कैफ को आई लव यू (I Love You) कह डाला. विक्की कहते हैं कि तुम मेरी लाइफ में ढेर सारी खुशियां लेकर आई हो. इसके अलावा अवॉर्ड शो में एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस के लिये इरफान खान को ट्रिब्यूट भी दिया है.

Advertisement

कटरीना ने क्यों की सीक्रेट वेडिंग 
साल की शुरुआत में कटरीना और विक्की की बिग फैट इंडियन वेडिंग ने हर ओर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कपल ने राजस्थान में प्राइवेट वेडिंग की थी, जिसमें सिर्फ उनके चंद करीबी ही शामिल थे. इस दौरान हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर कटरीना और विक्की ने इतनी प्राइवेट वेडिंग क्यों की? इस बारे में बात करते हुए कटरीना ने बताया कि हम कोविड से मजबूर थे. मेरी फैमिली कोविड से प्रभावित थी. ये कुछ ऐसा था, जिसे लेकर हम काफी सावधान रहना चाहते थे. आगे उन्होंने कहा कि ये साल अच्छा रहा हम दोनों काफी खुश हैं. 

चलो बढ़िया है. उम्मीद है कि कटरीना और विक्की की ये खुशियां हमेशा यूंही सलामत रहेंगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement