scorecardresearch
 

67th National Award: रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड, मनोज बाजपेयी बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित

फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक अपने योगदान के लिए रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया. रजनीकांत के अलावा मनोज बाजपेयी, धनुष और कंगना रनौत भी सम्मान‍ित किए गए हैं.

Advertisement
X
रजनीकांत-मनोज बाजपेयी
रजनीकांत-मनोज बाजपेयी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रजनीकांत को दादा साहेबा फाल्के अवॉर्ड
  • मनोज बाजपेयी-धनुष को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
  • सुशांत की फिल्म छ‍िछोरे को रजत कमल

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक अपने योगदान के लिए रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया. रजनीकांत के अलावा मनोज बाजपेयी, धनुष और कंगना रनौत भी सम्मान‍ित किए गए हैं. 

Advertisement

समारोह में लोगों ने रजनीकांत का स्टैंड‍िंग ओवेशन के साथ सम्मान किया. मनोज बाजपेयी को 'भोंसले' के लिए और साउथ स्टार धनुष को तमिल मूवी 'असुरन' में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया. कंगना रनौत को मण‍िकर्ण‍िका और पंगा फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्म जगत के सभी दिग्गज सितारों को सम्मान‍ित किया है.

 

अक्षय कुमार ने को-स्टार पंकज त्रिपाठी संग शेयर किया VIDEO, भगवान शिव के अवतार में आए नजर

राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छ‍िछोरे की टीम भी बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड से पुरस्कृत की गई. उनकी फिल्म छ‍िछोरे को रजत कमल अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया है. असुरन ने बेस्ट तमिल और जर्सी ने बेस्ट तेलुगू फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया है.

Advertisement

सुनील पाल ने कहा था 'गिरा हुआ इंसान', मनोज बाजपेयी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कंगना का चौथा नेशनल अवॉर्ड  

कंगना रनौत का यह चौथी नेशनल अवॉर्ड है. इससे पहले उन्होंने फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस, क्वीन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और तनु वेड्स मनु के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. अब चौथी बार कंगना के सिर ये ताज सजा है.  

बी प्राक को रजत कमल 

तासकंद फाइल्स को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नेशनल अवॉर्ड, सिंगर बी प्राक को अपने गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए रजत कमल प्रदान किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement