राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक अपने योगदान के लिए रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रजनीकांत के अलावा मनोज बाजपेयी, धनुष और कंगना रनौत भी सम्मानित किए गए हैं.
समारोह में लोगों ने रजनीकांत का स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सम्मान किया. मनोज बाजपेयी को 'भोंसले' के लिए और साउथ स्टार धनुष को तमिल मूवी 'असुरन' में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया. कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्म जगत के सभी दिग्गज सितारों को सम्मानित किया है.
I dedicate this award to my Guru, my mentor K Balachander : @rajinikanth #NationalFilmAwards @MIB_India pic.twitter.com/xEUuF2DDuk
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 25, 2021
अक्षय कुमार ने को-स्टार पंकज त्रिपाठी संग शेयर किया VIDEO, भगवान शिव के अवतार में आए नजर
राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे की टीम भी बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड से पुरस्कृत की गई. उनकी फिल्म छिछोरे को रजत कमल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. असुरन ने बेस्ट तमिल और जर्सी ने बेस्ट तेलुगू फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया है.
सुनील पाल ने कहा था 'गिरा हुआ इंसान', मनोज बाजपेयी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
कंगना का चौथा नेशनल अवॉर्ड
कंगना रनौत का यह चौथी नेशनल अवॉर्ड है. इससे पहले उन्होंने फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, क्वीन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और तनु वेड्स मनु के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. अब चौथी बार कंगना के सिर ये ताज सजा है.
Superstar #Rajinikanth, #Dhanush & #KanganaRanaut at #67thNationalFilmAwards.#NationalFilmAwards #NationalAwards pic.twitter.com/wI3qRB9qYc
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 25, 2021
बी प्राक को रजत कमल
तासकंद फाइल्स को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नेशनल अवॉर्ड, सिंगर बी प्राक को अपने गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए रजत कमल प्रदान किया गया.