scorecardresearch
 

हीरोपंती के 7 साल: फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ ने 3 साल तक की थी ट्रेनिंग, खुद किए थे अपने स्टंट्स

कहानी की बात करें तो फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ ने सुमित वर्मा उर्फ बबलू का किरदार निभाया था. वहीं कृति सेनन उनकी हीरोइन डिंपल चौधरी उर्फ डिम्पी के किरदार में थीं. बबलू और डिम्पी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. हालांकि उनके प्यार के बीच कांटे भी कई होते हैं, जिनसे दोनों सामना करते हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे 7 साल पूरे हो गए हैं. टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म हीरोपंती से की थी. यह फिल्म 23 मई 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह वो समय था जब टाइगर एक सीधे-साधे, शर्मीले लड़के के रूप में नजर आए थे, जो गुस्सा आने पर कोई और ही रूप धारण कर लेता है. फिल्म में टाइगर के डांस और एक्शन की खूब तारीफ हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ ने खुद अपने स्टंट किए थे?

Advertisement

टाइगर ने तीन सालों तक की थी ट्रेनिंग

जी हां, टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती के लिए 3 साल तक कड़ी ट्रेनिंग की थी. इसमें उन्होंने अपने आप को एक्टिंग के साथ-साथ स्टंट करने के लिए भी तैयार किया था. टाइगर बचपन से ही डांस प्रेमी रहे हैं, जो उनका डांस दर्शकों को पसंद आना लाजिमी था. लेकिन उनके एक्शन सीन्स का फैन बेस अलग ही है. टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती में स्टंट्स को खुद किया था. 

29 Years of Jo Jeeta Wohi Sikandar: आयशा जुल्का ने क्यों पहनी थी लाल टोपी, बताई वजह

कहानी की बात करें तो फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ ने सुमित वर्मा उर्फ बबलू का किरदार निभाया था. वहीं कृति सेनन उनकी हीरोइन डिंपल चौधरी उर्फ डिम्पी के किरदार में थीं. बबलू और डिम्पी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. हालांकि उनके प्यार के बीच कांटे भी कई होते हैं, जिनसे दोनों सामना करते हैं.

Advertisement

हीरोपंती में टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ की फिल्म हीरो में सुनाई दी बांसुरी की धुन को लेकर मेरे नाल तू विस्ल बजा गाने को बनाया गया था, जो काफी फेमस हुआ. इस गाने में टाइगर और कृति के डांस और केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बढ़िया कमाई भी की थी. आज टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन बड़े एक्टर्स हैं. 

 

Advertisement
Advertisement