scorecardresearch
 

72 हूरें: सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट देने से इनकार, मेकर्स ने डिजिटल रिलीज किया ट्रेलर, यहां देखें

फिल्म का ट्रेलर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करता दिखा. ट्रेलर के मुताबिक, आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं. इसके बाद वो उन्हें मासूमों लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देते हैं. 

Advertisement
X
 '72 हूरें' फिल्म ट्रेलर रिलीज
'72 हूरें' फिल्म ट्रेलर रिलीज

सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानकर रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद भी मेकर्स पीछे नहीं हटे और उन्होंने इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया है. 

Advertisement

'72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज 
फिल्म का ट्रेलर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करता दिखा. ट्रेलर के मुताबिक, आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं. इसके बाद वो उन्हें मासूमों लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देते हैं. 

ट्रेलर को लेकर हुआ विवाद
CBFC के मुताबिक, वो दर्शकों की संवेदनाओं का ख्याल रखते हैं. इसलिए ट्रेलर को ग्रीन सिग्नल नहीं दे सकते. वहीं अशोक पंडित ने CBFC को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. 

सेंसर को '72 हूरें' से किस बात की दिक्कत?
मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक पंडित ने कहा, 'एक चीज समझना बहुत जरूरी है. फिल्म का सेंसर अलग होगा है और ट्रेलर का सेंसर अलग होता है. ये तो मुझे टेक्निशियन से पूछना पड़ेगा. फिल्म का सेंसर तो मेरे पास है. तब जाकर हमें ये अवॉर्ड्स मिले हैं. अब ट्रेलर जो आपने देखा, उसमें एक पैर का शॉट है, जो ट्रेलर से निकाला गया है. उन्होंने बोला ये निकाल देने के लिए. जो लास्ट का सिक्वेंस है. लेकिन विडंबना देखिए वो शॉट फिल्म में भी है. जो फिल्म में ओके है. आप उसे सेंसर सर्टिफिकेट दे चुके हो. पर ट्रेलर से निकालना है. ये जो गलतफहमी है, ये हम सवाल कर रहे हैं.'

Advertisement

'दूसरा उन्होंने बोला कुरान का एक शब्द है, उसे निकालिए. वो फिल्म में भी है. वो एक पूरा डायलॉग है, सुन लीजिए. मैं आज और एक बहुत जरूरी चीज बोलना चाहता हूं. वो ये कि ये फिल्म किसी भी रिलीजन, किसी भी धर्म, किसी भी इंसानियत के खिलाफ नहीं है. ये फिल्म सामान्यवाद से जूझ रही है. लास्ट मोमेंट पर हम अपना ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं. तो जो सीन्स, जो डायलॉग्स आपको फिल्म में मंजूर हैं, वो ट्रेलर में क्यों नहीं. आज जब हम इसे रिलीज करने जा रहे हैं, तो आपको आपत्ति हो रही है.'

अशोक पंडित ने की जांच की मांग
फिल्म मेकर्स का कहना है कि वो मामले में हायर अथॉरिटीज से मदद मांगेंगे. अशोक पंडित ने कहा कि 'मैं IB मिनिस्टर अनुराग ठाकुर से निवेदन करना चाहता हूं कि वो इसकी जांच करें. क्या कारण है कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. कौन हैं वो लोग जो सेंसर बोर्ड को बदनाम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा.' 

टीजर पर नहीं हुआ था विवाद 
ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें हाफिज सईद, ओसामा बिन लादेन, मसूद अजहर और याकूब मेनन जैसे आतंकवादियों के बैकग्राउंड वॉयस का यूज किया गया था, जिसमें दिखाया गया कि आतंकी यूथ को 72 हूरों का लालच देकर उन्हें जिहाद करने पर मजबूर करते हैं.

Advertisement

रियल कहानी पर आधारित है फिल्म 
फिल्म की कहानी रियल घटनाओं पर आधारित है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि फिल्म काफी हद तक ‘द केरला स्टोरी’ जैसी है. फिल्म उन युवाओं की कहानी है, जिनका ब्रेनवॉश करके उन्हें सुसाइड बाॅम्बर बनाया जाता है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘72 हूरें’ में पवन मल्होत्रा, आमिर बशिर, राशिद नाज, अशोक पाठक लीड रोल में हैं. फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते चुके पूरन सिंह चौहान ने किया है. फिल्म का निर्माण गुलाब सिंह तंवर ने किया है. वहीं सह-निर्माता अनिरुद्ध तंवर, किरण डागर और अशोक पंडित हैं. 

फिल्म का ट्रेलरः


 

Advertisement
Advertisement