scorecardresearch
 

दिल्ली के जेएनयू में इस दिन होगी '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग, प्रोड्यूसर अशोक पंडित का ऐलान

'72 हूरें' के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा है कि मेकर्स मिलकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने वाले हैं. ये स्क्रीनिंग 4 जुलाई को होगी. साथ ही उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है.

Advertisement
X
फिल्म 72 हूरें का पोस्टर
फिल्म 72 हूरें का पोस्टर

फिल्म '72 हूरें' अपने टीजर के रिलीज होने के बाद से चर्चा में बनी हुई है. इसे लेकर किसी ना किसी तरह का विवाद पैदा हो रहा है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ. अब विवादों के बीच फंसी इस फिल्म के‌ मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ऐलान का वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement

जेएनयू में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

'72 हूरें' के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा है कि मेकर्स मिलकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने वाले हैं. ये स्क्रीनिंग 4 जुलाई को होगी. साथ ही उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है. अशोक पंडित का कहना है कि दर्शकों ने उनकी फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार दिया है. वो 7 जुलाई को अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही है. इसके साथ पंडित ने आतंकवाद को खत्म करने का मैसेज भी दिया. 

फिल्म पर विवाद अभी भी जारी है. कुछ राजनीतिक दलों ने फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्स पर गहरी आपत्ति जताई है. इन राजनीतिक दलों का कहना है कि फिल्म में दिखाई इस तरह की नकारात्मक बातों से धर्म विशेष‌ को लेकर लोगों में गलत संदेश जाएगा. इससे सामाजिक शांति भंग भी हो सकती है.

Advertisement

इतना ही नहीं, देश के जाने-माने धार्मिक गुरू मौलाना साजिद राशिद ने भी फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है. उन्होंने फिल्म पर सवाल उठाते हुए इल्जाम लगाया कि इसमें धार्मिक सीख का गलत ढंग से चित्रण किया गया है. उनका कहना ये भी है इस फिल्म के जरिए करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. 

क्यों रखा गया 72 हूरें नाम?

सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म के सीन्स और डायलॉग पर आपत्ति जताई थी और सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था. लेकिन मेकर्स ने आखिरी पल में बताए बदलाव को दरकिनार करते हुए, '72 हूरें' के ट्रेलर को डिजिटली लॉन्च किया. माना जा रहा है कि फिल्म के टाइटल ने भी विरोध को हवा दी है. क्योंकि ये एक धर्म विशेष मालूम पड़ता है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान प्रोड्यूसर अशोक पंडित और डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत कर बताया था कि 72 हूरें शब्द का मतलब क्या है.

अशोक पंडित ने कहा था, 'आपने हमारे अलावा कभी किसी मौलवी या काजी से सुना है 72 हूरें. ये एक हकीकत तो है. ये मैं नहीं बता सकता कि ये हकीकत नहीं है. मैं तो कश्मीर से हूं. वहां हर गली हर कूचे में इसका जिक्र होता है. ये कहना कि ये एक धर्म के खिलाफ है, बिल्कुल गलत है. हम इस फिल्म के जरिए सिर्फ आतंकवाद की बात कर रहे हैं. किसी को बरगला रहे हैं, कहना गलत होगा. हम क्यों जुड़े इस फिल्म के साथ. आतंकवाद को जितना करीब से मैंने देखा है, शायद ही किसी ने देखा होगा. मेरी बदकिस्मती है कि मैं जिस इलाके का हूं, ऐसी जगह का हूं, जो हमने दिन रात इनको फेस किया है.' 

Advertisement

हकीकत है 72 हूरें

'72 हूरें' 7 जुलाई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन‌ राष्ट्रीय पुरस्कार‌ पाने वाले संजय पूरण सिंह चौहान ने‌ किया है. इसके प्रोड्यूसर गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर संग अशोक पंडित हैं.

 

Advertisement
Advertisement