scorecardresearch
 

Box Office Collection Day 1: 83 का फर्स्ट डे कलेक्शन सूर्यवंशी-पुष्पा से कम, 15cr से खोला खाता

वीकेंड पर फिल्म 83 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. हर कोई फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी का रोल अदा किया है.

Advertisement
X
 83 स्टार कास्ट
83 स्टार कास्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलीज हुई फिल्म 83
  • दर्शकों को पसंद आई फिल्म
  • कमाई में सूर्यवंशी-पुष्पा से रही पीछे

83 box office collection day 1: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 रिलीज हो गई. फिल्म 1983 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक लम्हे पर बनी है. जिसके लीड एक्टर रणवीर सिंह हैं. रणवीर सिंह ने फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाई है. 83 में रणवीर हूबहू कपिल देव की तरह नजर आये. इसके लिये उनके मेकअप आर्टिस्ट की काफी तारीफ भी हो रही है. चलिये अब जानते हैं कि हिंदुस्तान के खास पल की गवाह फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कैसा रहा. 

Advertisement

पहले दिन कैसी रही 83 की कमाई 
रिलीज से पहले ही 83 को लेकर लोगों के बीच एक बज बना हुआ था. मन ही मन हर फिल्मी फैन ये मान बैठा था कि फिल्म हिट होने वाली है. हुआ भी वैसा ही. दर्शकों को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म काफी पसंद आ रही है. यही कारण है कि पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 83 ने अपने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. कमाई के मामले में रणबीर सिंह की फिल्म अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' से काफी पीछे रह गई. 'सूर्यवंशी' ने पहले दिन 26.29 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 'पुष्पा' का फर्स्ट डे कलेक्शन 50 करोड़ था. 

83 Movie Review: एक सच होते सपने की कहानी, जो क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा है

Advertisement

 


 
वीकेंड पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. हर कोई फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी का रोल अदा किया है. दीपिका फिल्म की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इसकी प्रोड्यूसर भी हैं. 

रिलीज से पहले हुआ ग्रैंड प्रीमियर
83 की रिलीज से पहले इसका ग्रैंड प्रीमियर हुआ था. प्रीमियर में फिल्मी स्टार्स के साथ 1983 वर्ल्ड कप खेलने वाले क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे. बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स की मौजूदगी ने  प्रीमियर की रौनक बढ़ा दी थी. 83 की स्क्रीनिंग पर मस्ती मजाक के साथ कुछ भावुक पल भी देखे गये. फिल्म स्क्रीनिंग पर साकिब सलीम इतने भावुक हुए कि उनकी आंखों से आंसू छलक गये. 

83 स्क्रीनिंग: मोहिंदर अमरनाथ ने साकिब सलीम को दी अपनी लकी लाल रुमाल, खुशी से लगाया गले

साबिक सलीम को इमोशनल होते हुए देख टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान मोहिंदर अमरनाथ उनके आंसू पोछते नजर आये. उपकप्तान ने साकिब सलीम को अपनी लकी लाल रुमाल देकर उन्हें गले भी लगाया था. 

आपने फिल्म देखी या नहीं?
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement