scorecardresearch
 

83 को लेकर Kapil Dev को था इस बात का डर, Kabir Khan से लिया ये वादा

कबीर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल देव की परेशानी का जिक्र भी किया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर खान ने कहा कि 9 साल पहले फिल्म मेकर विष्णु इंदुरी ने कपिल देव को फिल्म की कहानी सुनाई थी. पर उस वक्त कपिल देव ने उसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली.

Advertisement
X
कपिल देव, रणवीर सिंह, कबीर खान
कपिल देव, रणवीर सिंह, कबीर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल देव को थी इस बात की टेंशन
  • कबीर खान ने बताई कपिल देव की परेशानी की वजह
  • 83 को मिल रहा है फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स

आजकल कबीर खान अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को लेकर न्यूज हेडलाइन में छाये हुए हैं. 1983 वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारना कबीर खान के लिये बड़ा चैलेंज था. 83 की ऐतिहासिक जीत, एक्टर्स का क्रिकेटर्स के किरदार में ढलना और सबसे बड़ी बात उनके इमोशन्स. इन सारी चीजों को दर्शकों तक सही ढंग से पहुंचना आसान नहीं था. इसलिये फिल्म बनने से पहले कपिल देव को एक बहुत बड़ी टेंशन थी. जिसका जिक्र उन्होंने कबीर खान से किया था. 

Advertisement

किस बात को लेकर परेशान थे कपिल देव 
1983 में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था. ये पल पूरे हिंदुस्तान के लिये खास था. टीम इंडिया के कैप्टन ने वो कारनामा कर दिखाया था, जो सदियों से कोई नहीं कर पाया था. इसलिये जीत के बाद कपिल देव सबके हीरो बन गये. आज भी लोग उन्हें वही सम्मान देते हैं, जो उस वक्त देते थे. हांलाकि, कपिल देव ने कभी जीत का श्रेय खुद को नहीं दिया. उनका कहना है कि बिना टीम सपोर्ट के ये जीत मुमकिन नहीं थी. यही वजह थी कि वो 83 को लेकर भी खास परेशान थे. 

Box Office Collection Day 1: 83 का फर्स्ट डे कलेक्शन सूर्यवंशी-पुष्पा से कम, 15cr से खोला खाता

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

कबीर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल देव की परेशानी का जिक्र भी किया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर खान ने कहा कि 9 साल पहले फिल्म मेकर विष्णु इंदुरी ने कपिल देव को फिल्म की कहानी सुनाई थी. पर उस वक्त कपिल देव ने उसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली. इसके बाद टीम को फिल्म बनाने का आईडिया और कबीर खान को फिल्म बनाने का मौक मिला. 

Advertisement

जब कपिल देव ने कबीर खान से कही ये बात 
कबीर खान कपिल देव के पास फिल्म की कहानी लेकर पहुंचे. इस दौरान कपिल देव ने उनसे कहा है कि वो नहीं चाहते कि 83 सिर्फ उनके बारे में हो, बल्कि टीम के लिये हो. कपिल देव की बात सुनने के बाद कबीर खान ने उनसे वादा किया कि वो फिल्म को लेकर टेंशन न लें. कबीर खान ने कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक पर खूब मेहनत की.

BB Weekend Ka Vaar: शमिता के एग्रेसिव होने पर भड़के Salman, Rakhi Sawant को धक्का देने पर लगाई डांट

फिल्म की कमाई का पता नहीं, लेकिन कबीर खान ने 83 की कहानी से फिल्मी-क्रिकेट फैंस को निराश नहीं किया. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement