रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म '83' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर कबीर खान के साथ दुबई में हैं. प्रमोशन के दौरान रणवीर ने एक प्रेस कॉन्फरेंस में मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में पाकिस्तानी मीडिया से भी लोग शामिल हुए थे. एक पत्रकार ने सवाल किया, जिसके जवाब में रणवीर ने कहा कि फिल्म देखने के बाद पत्रकार उन्हें याद करेंगे.
83 में है खास पल
रणवीर सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में रणवीर कहते हैं, ''आप पाकिस्तान से हैं?'' इसपर पत्रकार जवाब देते हैं, ''जी, मैं पाकिस्तान से हूं.'' इसके बाद रणवीर कहते हैं, ''आपके बोलने के तरीके से पता चल रहा है सर. मैं यही कहूंगा कि एक बहुत ही स्पेशल पल है, जो आप बतौर पाकिस्तानी देखकर बहुत खुश हो जाएंगे. तो वो मैं आपको बताऊंगा नहीं. आप कुछ ही दिनों में आप फिल्म देखेंगे और फिर आपको मेरी याद आएगी. मेरे लिये वो बहुत खास है. यह फिल्म ऐसे ही खूबसूरत पलों से भरी हुई है.''
🎥 #12 Ranveer Singh , Deepika Padukone and Kabir Khan at press conference in Dubai to promote #ThisIs83 😍❤️
— Ranveerians Worldwide (@RanveeriansFC) December 16, 2021
Talks about a special moment in movie that being a pakistani you will love it ❤️ pic.twitter.com/U8KEOCdnkb
83 First Review Out: रणवीर सिंह की फिल्म देख खड़े हुए रोंगटे, फिल्म को बताया मास्टरपीस
फिल्म '83' की कहानी भारत की पहली वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की कैप्टैन्सी में 1983 में हुए वर्ल्ड कप को भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता था. इस जीत के साथ उन्होंने इतिहास रचा था, जिसकी गाथा अब फिल्म '83' में सुनाई जाने वाली है. रोंगटे खड़े करने वाले ट्रेलर के बाद फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
बैकलेस गाउन में Deepika Padukone, रणवीर सिंह का रेट्रो लुक, 83 का शानदार प्रमोशन
'83' के पहले रिव्यू भी सामने आ गए हैं, जिनमें इस फिल्म को मास्टरपीस बताया जा रहा है. रणवीर सिंह, फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. उनके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. 24 दिसंबर को फिल्म '83' हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होगी.