scorecardresearch
 

83 Shabaash Mithu Jersey failure Boxoffice: क्यों 'धोनी' के बाद फिल्मी पर्दे पर नहीं चल रहा क्र‍िकेट का जादू?

तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिथु' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिए जूझ रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का कलेक्शन पहले तीन दिन में 2 करोड़ भी नहीं पहुंच पाया है. पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट के बैकग्राउंड पर बनी ये अकेली फिल्म नहीं है जिसके साथ ऐसा हुआ हो. आखिर क्या है वजह?

Advertisement
X
83 और जर्सी
83 और जर्सी

2016 में जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'एम.एस. धोनी' (MS Dhoni) रिलीज हुई, तब अच्छे-अच्छे  बॉलीवुड एक्सपर्ट ये अंदाजा नहीं लगा पाए थे कि थिएटर्स में क्या होने वाला है. शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई, और पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली.

Advertisement

अगले दो दिन भी 'एम.एस. धोनी' ने लगातार 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन जारी रखा और एक ही हफ्ते में 94 करोड़ रुपये कमा कर सुशांत को स्टार बना दिया.  

दिसंबर 2021 से अब तक क्रिकेट के बैकग्राउंड पर बनी 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. मगर इनकी कमाई के आंकड़े 'एम.एस. धोनी' का कलेक्शन पार नहीं कर सके. चारों फिल्मों की कमाई उस मुकाम से बहुत पीछे हैं जिसे हिट तो छोड़िए, एवरेज कलेक्शन भी कहा जाए. 

रणवीर सिंह की 83 रही कमजोर 

भारतीय क्रिकेट फैन्स क्रिकेट के जिस बुखार में जीते हैं, उसकी शुरुआत 1983 की वर्ल्ड कप जीत को माना जा सकता है. डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 उस ऐतिहासिक मोमेंट की कहानी थी. 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का कप्तान कपिल देव बने रणवीर सिंह (Ranveer SIngh) कास्ट में सबसे बड़ा नाम थे. मगर उनके साथ तमाम पॉपुलर एक्टर्स से भरी फिल्म वो जादू नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी. 

Advertisement
83 में रणवीर सिंह

12.74 करोड़ रूपए से खाता खोलने वाली ये फिल्म 109 करोड़ रूपए के लाइफटाइम कलेक्शन पर सिमट गई. भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े मोमेंट्स में से एक, दिल खोलकर खर्च किया गया बजट, बेहतरीन डायरेक्टर और बॉलीवुड का एक टॉप लिस्ट स्टार मिलकर भी 'एम.एस. धोनी' का कलेक्शन नहीं पार कर पाए. 

शाहिद की 'जर्सी' भी फ्लॉप 

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 'कबीर सिंह' जैसी जोरदार ब्लॉकबस्टर के बाद नई फिल्म के साथ लौटे. इमोशनल कहानी, दमदार एक्टिंग परफॉरमेंस और क्रिकेट के बैकग्राउंड पर बनी 'जर्सी' का लाइफटाइम कलेक्शन पूरी तरह 20 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाया और फिल्म 19.68 करोड़ कमाने में थक गई.

जर्सी में शाहिद कपूर

इसकी रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर KGF चैप्टर 2 और यश का जादू चल रहा था, ये सच है. मगर ये कलेक्शन शाहिद की फिल्म के हिसाब से काफी कम था.

दर्शकों को तरसी तापसी पन्नू की 'शाबाश मिथु'

महिला क्रिकेट में भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में लेजेंड का दर्जा रखने वालीं मिताली राज की बायोपिक, क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट बॉलीवुड फिल्म है. 15 जुलाई को रिलीज हुई 'शाबाश मिथु' (Shabaash Mithu) तीन दिन में 2 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. 

शाबाश मिथु में तापसी पन्नू

इन तीनों फिल्मों का हाल एक ही तरफ इशारा कर रहा है कि शायद दर्शक क्रिकेट पर बनी फिल्मों से ऊब चुके हैं. या फिर पिछले कुछ सालों में स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों की बाढ़ आने से जनता का मन इस फॉर्मूला से उचट गया है. 

Advertisement

मगर ये सिलसिला यहीं खत्म होता नहीं दिख रहा. इसी साल अक्टूबर में रिलीज होने जा रही जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी क्रिकेट के बैकग्राउंड पर है. मेकर्स का दावा है कि कहानी का कनेक्शन भले क्रिकेट से हो मगर फिल्म का प्लॉट बहुत अनोखा होगा. 

इसके कुछ ही महीनों बाद, फरवरी में अनुष्का शर्मा 'चकदा एक्सप्रेस' लेकर आ रही हैं. फिल्म में वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के किरदार में हैं. ये थिएटर नहीं, ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी इसलिए बॉक्स ऑफिस आंकड़े तो होंगे नहीं.

मगर इन दोनों ही फिल्मों को लेकर फिलहाल जरा भी चर्चा नहीं है, न ही मेकर्स की तरफ से माहौल बनाने पर कुछ खासी मेहनत देखने को मिल रही है. ऐसे में इन फिल्मों का क्या हाल होने वाला है ये तो समय ही बताएगा. लेकिन अगर हाल वही रहता है जो 83, जर्सी या शाबाश मिथु का हुआ, तो देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड इस फॉर्मूले को छोड़ता है या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement