scorecardresearch
 

83 Trailer release: रणवीर सिंह की 83 का ट्रेलर रिलीज, फिर जीतेगा इंडिया, रचेगा इतिहास...

दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ, फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं. ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (83 ट्रेलर)
रणवीर सिंह (83 ट्रेलर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलीज हुआ फिल्म 83 का ट्रेलर
  • रणवीर सिंह ने कपिल देव बनकर मारी बाजी

दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ, फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं. ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है. फिल्म की रिलीज कोरोनावायरस के चलते पोस्टपोन कर दी गई थी. अब क्रिस्मस के मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जाने वाला है. 3 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर में फिल्म के निर्देशक कबीर सिंह आपको 1983 के समय में लेकर जाएंगे, जब भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था. 

Advertisement

कपिल देव के रूप में नजर आए रणवीर सिंह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, कपिल देव के लुक में नजर आ रहे हैं. एक्टर का यह लुक आपके रोंगटे खड़े कर देगा. रणवीर हू-ब-हू कपिल देव लग रहे हैं. ट्रेलर आपको भारत की उस जर्नी पर लेकर जाएगा, जब वह इतिहास रचता है और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है. इस जर्नी में आप स्ट्रगल, जीत और हार को भी देखेंगे. दीपिका पादुकोण भी ट्रेलर में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने एक परफेक्ट सपोर्टिव पत्नी का किरदार निभाया है. 

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अंडरडॉग्स की सच्ची स्टोरी जो आप सोच भी नहीं पाएंगे. 83 का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो चुका है. यह 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. इसके साथ ही इसे 3डी में भी रिलीज किया जाएगा. यह 83 है."

Advertisement

83 Trailer: मां की वह कौन सी बात थी जिसे कपिल देव कभी नहीं भूले? रणवीर सिंह ने बताया

फिल्म की स्टार कास्ट की अगर बात करें तो इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. दीपिका फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. 

 

Advertisement
Advertisement