scorecardresearch
 

सलमान की मुन्नी, शाहरुख का बेटा, कहां हैं फिल्मी दुनिया के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट? देखकर हो जाएंगे हैरान

अगर आप 90's की फिल्मों के दीवीने रहे हैं तो इन चाइल्ड आर्टिस्ट को आप जरूर जानते होगें. इतने सालों बाद वह कैसे दिखते हैं, क्या अब आप उन्हें पहचान पाएंगे. डालिए एक नजर.

Advertisement
X
सलमान की मुन्नी, शाहरुख का बेटा, कहां हैं फिल्मी दुनिया के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट? देखकर हो जाएंगे हैरान
सलमान की मुन्नी, शाहरुख का बेटा, कहां हैं फिल्मी दुनिया के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट? देखकर हो जाएंगे हैरान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 90's की फिल्मों के चाइल्ड आर्टिस्ट
  • शॉकिंग है ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्मी दुनिया में एंट्री करना भले ही आसान हो लेकिन उसमें टिकना उतना ही मुश्किल. ऐसे कई एक्टर होते हैं जो अपनी हिट के बाद भी फ्लॉप होते नजर आते हैं और कई ऐसे जो अपनी एक्टिंग से सालों साल जलवा बिखेरते हैं. 90's की ऐसी कई फिल्में हैं जो आज तक दर्शकों के दिल और दिमाग में बैठी हुई हैं. उसी वक्त के कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट की एक्टिंग और उनकी क्यूटनेस को फैंस अभी तक भूल नहीं पाए हैं. 

Advertisement

आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में जिन्हें देखकर आप कहेंगे यह इतने बड़े हो गए. साथ ही बताएंगे की बचपन में अपनी एक्टिंग से दर्शको का खूब दिल जीता लेकिन आज कौन किस मुकाम तक पहंच पाया है.  

काविश मजूमदार: इन एक्टर्स में कभी खुशी कभी गम के लड्डू का भी नाम शामिल हैं. इस फिल्म से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया लेकिन बॉलीवुड में गिनती की चार फिल्में कर काविश इंडस्ट्री में नजर आना बंद हो चुके हैं. आखिरी बार उन्होंने बैंक चोर में अभिनय किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

हर्षाली मलहोत्रा: बजरंगी भाईजान की प्यारी मुन्नी तो आप सभी को याद ही होंगी. क्यूट मुन्नी ने बजरंगी भाईजान में सलमान के साथ शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. जिसके बाद वह काफी फेमस हुई. कुछ सालों तक मुन्नी स्क्रीन से गायब रहीं. लेकिन अर्जुन रामपाल द्वार उनके दोबारा कास्ट होने की खबर से फैंस ने राहत की सांस ली. अर्जुन ने कहा कि नास्तिक फिल्म में मुन्नी मेरी को-स्टार बनेंगी.

Advertisement

अली हाजी: आपको पार्टनर फिल्म से रोहन याद है जिन्होंने इस फिल्म में लारा दत्ता के बेटे की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी. इस फिल्म में सलमान के साथ लड़ाई करते नजर आए थे. लेकिन जब 9 साल बाद सलमान ने उन्हें बिगबॉस 10 के सेट पर बुलाया तो फैंस हैरान रह गए. हालांकि उनकी शक्ल में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अली हाजी ता रा रम पम और फना फिल्म में भी भूमिका निभा चुके हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Haji (@iamalihaji)


जिब्रान खान: कभी खुशी कभी गम फिल्म को 20 साल पूरे हो चुके हैं इसी अवसर पर हम आपको याद दिलाते हैं कृष की. वही कृष जो फिल्म में शाहरुख और काजोल के बेटे थे. आज वह काफी बड़े हो चुके हैं. जिब्रान खान ने अपने एक्टिंग करियर में अभी तक तीन फिल्में की है. साथ उन्होंने विष्णु पुराण नामक टीवी सीरियल में भी काम किया हुआ है.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jibraan Khan (@jibraan.khan)

हंसिका मोटवानी: हंसिका मोटवानी ने ऋति‍क रोशन के साथ कोई मिल गया फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया हुआ है. लेकिन अब हंसिका मोटवानी काफी ग्लैमरस लगती हैं. साथ ही हंसिका एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म आप का सुरूर में पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आई थीं. हंसिका ने शाका लाका बूम बूम, करिश्मा का करिश्मा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे कई फेमस टीवी सीरियल में काम किया हुआ है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

 

मालविका राज: चंदू की चाची ने चांदी की चम्मच से चांदनी रात में चटनी चटाई इस डायलॉग को बोलने वाली , कभी खुशी कभी गम फिल्म काजोल की बहन तो आपको याद ही होंगा. इस फिल्म में उन्हें खूब पसंद किया गया था जिसके बाद मालविका की एक्टिंग की नईया डूबती नजर आई, क्योकिं इसके बाद उन्होंने सिर्फ दो फिल्मों में काम किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malvika Raaj (@malvikaraaj)


दर्शील सफारी: आमिर खान की स्टारर फिल्म तारें जमीन पर फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है, फिल्म में जान डाली थी ईशान अवस्थी की एक्टिंग ने. और आज इतने सालों बाद उनके चहरे में ज्यादा अंतर नहीं आया है. आज भी आप उन्हें देखकर आसानी से पहचान सकते हैं. इस फिल्म के लिए छोटी उम्र में दर्शील सफारी ने नेशनल अवार्ड जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद दर्शील रुके नहीं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ फेमस टीवी सीरियल में भी काम किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

सना सईद: कुछ कुछ होता है कि अंजली से तो आप सभी वाकिफ हैं. आज भी उनके किरदार को फैंस दिल और दिमाग से निकाल नहीं पाए हैं. उस प्यारी से अंजली ने इस फिल्म में अपने काम के जरिए नाम कमाकर इंडस्ट्री में नाम कमाया जिसके बाद सना सईद कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आती रही हैं.कुछ कुछ होता है के बाद सना हर दिल जो प्यार करेगा, बादल जैसी फिल्मों के लिए भी जानी जाने लगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में भी अंजली बतौर को-एक्टर काम कर चुकी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement