सोनू सूद कोरोना महामारी में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनकर उभर रहे हैं. रील लाइफ में अक्सर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू को फैंस उनके प्रयासों के लिए रियल लाइफ हीरो बता चुके हैं और अक्सर फैंस उनके लिए कुछ ना कुछ स्पेशल करने की कोशिश करते हैं. सोनू के एक ऐसे ही फैन ने कलाकारी दिखाते हुए सिम कार्ड पर उनकी पेंटिंग बनाई है.
सोमिन नाम के इस शख्स ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- सोनू सूद सर आपकी फोटो मैंने सिम कार्ड पर पेंट की है. आपको कैसी लगी? आप महान काम कर रहे हैं सर. हम सबको आप पर गर्व है सर. वही सोनू सूद ने भी इस शख्स की बात का मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ये 10 जी सिम है.
कोरोना काल के अनुभव को किताब की शक्ल देंगे सोनू
बता दें कि कोरोनो वायरस महामारी के दौर में हजारों लोगों की मदद करने के चलते सोशल मीडिया पर सोनू सूद को रियल हीरो बताया जा रहा है. सोनू लॉकडाउन की शुरुआत से ही लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने डॉक्टर्स को मदद पहुंचाने के साथ ही मई में लॉकडाउन के बीच कई बसों की व्यवस्था भी की थी ताकि प्रवासी और गरीब मजदूर अपने-अपने राज्यों को लौट सकें.
इसके बाद अलावा उन्होंने भारत से बाहर फंसे स्टूडेंट्स को देश वापस लाने में भी मदद की थी. वे बेरोजगार हो चुके लोगों के लिए भी नौकरियों का प्रयास कर रहे हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं. सोनू इसके अलावा लॉकडाउन में अपने अनुभवों को किताब की शक्ल देने जा रहे हैं.