
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स अबतक फिल्म का टीजर और गाने शेयर कर चुके हैं जिन्हें देखकर सलमान फैन्स खासे इम्प्रेस हो रहे हैं. अभी 'सिकंदर' का ट्रेलर आना बाकी है और उम्मीद की जा रही है कि ट्रेलर आने के बाद फिल्म के लिए जबरदस्त माहौल बन जाएगा.
'सिकंदर' से फैन्स को बड़े कमाल की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि सलमान पिछली कुछ फिल्मों से उस रंग में नहीं नजर आ रहे जिसके लिए लोग उन्हें पसंद करते हैं. 2023 में आई सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पिछले करीब 15 सालों में, ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की सबसे फीकी फिल्म साबित हुई थी. ये फिल्म फ्लॉप तो नहीं हुई मगर जनता को उस तरह थिएटर्स तक नहीं खींच पाई, जैसे सलमान की फिल्में खींचा करती हैं. जबकि सलमान ईद के मौके पर 'भारत', 'सुल्तान' और 'एक था टाइगर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देते आए हैं.
इसलिए इस बार ईद के मौके पर आ रही 'सिकंदर' से सलमान फैन्स को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. और उम्मीदों की एक वजह ये भी है कि फिल्म की कमान उस आदमी के हाथों में है जिसने बड़े-बड़े फिल्मी हीरोज को उनके कुछ सबसे बड़े स्टार मोमेंट्स दिए हैं- डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास. आइए बताते हैं कि मुरुगदास के मैजिक ने कैसे एक्टर्स को स्टार बनाया है...
अजित कुमार का 'थाला' मोमेंट
तमिल इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक अजित कुमार ने 1993 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन अजित का करियर लंबे स्ट्रगल से गुजर रहा था और वो लीड हीरो होने के साथ-साथ सपोर्टिंग रोल भी कर रहे थे. उनकी फिल्में हिट होनी शुरू हुईं तो वो रोमांटिक हीरो वाले किरदारों में स्टीरियोटाइप होने लगे. साल 2000 आते-आते अजित को कामयाबी तो मिलने लगी थी मगर धमाकेदार तरीके से इंडस्ट्री पर छा जाने वाला मोमेंट नहीं आ रहा था.
फाइनली अजित को वो मोमेंट मिला ए. आर. मुरुगदास की पहली फिल्म 'दीना' (2001) से. इस फिल्म में अजित कुमार पहली बार मास-अवतार में दिखे और एक्शन करते नजर आए. फिल्म ऐसी चली कि अजित कुमार को अब लोग एक्शन हीरो के रोल में ही देखना चाहते थे. 'दीना' में अजित के किरदार का निकनेम 'थाला' था, यानी सबका बॉस. फिल्म की कामयाबी के बाद ये 'थाला' अजित कुमार के नाम के साथ ऐसा लगा कि आज भी उनके फैन्स उनके लिए ये नाम इस्तेमाल करते हैं.
विजय का 'कत्थी' मोमेंट
तमिल फिल्म स्टार जोसेफ विजय यानी थलपति विजय की फिल्म 'लियो' (2023) के टाइटल अनाउंसमेंट से ही वो माहौल बन गया था जो कई फिल्मों के ट्रेलर के लिए भी नहीं बनता. फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर का ये कॉन्सेप्ट तमिल सिनेमा को मुरुगदास ने ही अपनी फिल्म 'कत्थी' (2014) से दिया था.
विजय के लीड रोल वाली इस फिल्म में मुरुगदास ने अपनी ही 2002 में आई फिल्म 'रामना' से इंस्पायर कहानी इस्तेमाल की थी. इस कहानी में सामाजिक अन्याय से लड़ते हीरो के रोल में विजय ऐसे छाए कि 'कत्थी' से वो सीधा तमिल सिनेमा के सुपरस्टार्स की लिस्ट में आ गए. इस फिल्म ने ही विजय को स्टारडम का वो कद दिया जो आजतक बरकरार है. 'कत्थी' के बाद तमिल सिनेमा में खेती और किसानों की समस्या पर फिल्में बनाने का ट्रेंड शुरू हो गया, जो एक लंबे समय तक चला.
आमिर को बनाया बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार
बॉलीवुड में आमिर को सुपरस्टार का तमगा उनकी बैक टू बैक बड़ी हिट्स की वजह से मिला है. आमिर के हिट्स देने का सिलसिला तो 2006 में आई 'रंग दे बसंती' से शुरू हो चुका था. लेकिन उनके करियर को सबसे बड़ा पुश दिया 2008 में आई 'गजनी' ने. ये बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी और इसके डायरेक्टर मुरुगदास ही थे.
इस फिल्म में आमिर ने जिस तरह का खूंखार एक्शन किया, वैसा उन्होंने आजतक दोबारा नहीं किया है. 'गजनी' ने आमिर खान की इमेज ही नहीं बदली उन्हें बॉक्स ऑफिस का भी किंग बना दिया और इसके बाद से ही बॉलीवुड में 100 करोड़-200 करोड़-300 करोड़ क्लब की होड़ शुरू हुई. दिलचस्प बात ये है कि हिंदी में 'गजनी' से आमिर को स्पेशल मोमेंट देने से पहले, ऑरिजिनल तमिल फिल्म 'गजनी' से मुरुगदास ने सूर्या को उनका बड़ा मोमेंट दिया था.
अक्षय कुमार का 'देशभक्त' अवतार
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पिछले एक दशक में ऑनस्क्रीन 'देशभक्त' हीरो की जो इमेज कमाई है, उसकी शुरुआत 2014 में आई फिल्म 'हॉलिडे' से हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार का सोल्जर अवतार और उनका गाना 'तेरी मिट्टी' शायद ही कभी कोई भुला पाए.
'हॉलिडे' के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ही थे. उन्होंने ये कहानी पहले तमिल में विजय को लीड रोल में लेकर बनाई थी. 'हॉलिडे' से अक्षय की जो इमेज बनी वो फिर 'बेबी' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों से पक्की होती चली गई.
शिवा कार्तिकेयन का 'स्टार' मोमेंट
2012 में डेब्यू करने वाले शिवा कार्तिकेयन को आज तमिल सिनेमा का अगला बड़ा सुपरस्टार कहा जाता है. उनकी फिल्म 'अमरन' पिछले साल की दूसरी सबसे बड़ी तमिल हिट रही. पिछले कई सालों से लगभग हर साल एक हिट देते आ रहे शिवा कार्तिकेयन को पहला स्टारडम वाला मोमेंट मुरुगदास की फिल्म 'मान कराटे' से मिला था.
2014 में रिलीज हुई ये फिल्म शिवा के करियर की सबसे बड़ी रिलीज थी और इसमें उन्होंने पहली बार स्क्रीन पर एक्शन हीरो का रोल किया था. 'मान कराटे' के तमाम रिव्यूज में ये बात कही गई थी कि बतौर एक्टर तो शिवा कार्तिकेयन अच्छा काम कर ही रहे हैं मगर इस फिल्म से उनके स्टार बनने की शुरुआत हो चुकी है.
ए. आर. मुरुगदास ने जिस तरह एक्टर्स को स्टार बनने वाले मोमेंट दिए हैं उनसे ही पता चलता है कि डायरेक्टर के तौर पर उनका काम कैसा है. 2017 में आई 'टाइगर जिंदा है' के बाद से सलमान 300 करोड़ वाली फिल्म नहीं दे सके हैं. उनकी आखिरी बड़ी हिट 2019 में आई 'भारत' है. इसके बाद से ही वो अपनी रेपुटेशन को मैच करने वाली हिट नहीं दे पाए हैं और अब सारा दारोमदार 'सिकंदर' पर है. देखना ये है कि मुरुगदास इस बार सलमान का तगड़ा कमबैक करवा पाते हैं या नहीं.