सुपरस्टार सलमान खान का स्टारडम बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे हटके है. फैंस उनकी फिल्म का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया करते हैं. सलमान अपनी हर फिल्म में कोशिश करते हैं कि वो फैंस को सेलिब्रेट करने के मौके देते रहें. फिर भले ही वो उनकी एंट्री सीन हो या क्लाइमैक्स में उनका शर्टलेस सीन. एक्टर अपनी ज्यादातर फिल्में त्योहार के मौके पर रिलीज करते हैं. उनकी पिछली फिल्म 'टाइगर 3' भी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. अब उनकी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' ईद पर रिलीज हो रही है.
सिकंदर के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदोस ने की सुपरस्टार के साथ काम करने की बात
सलमान की फिल्म 'सिकंदर' का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मेकर्स फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर चुके हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदोस ने भी एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वो अपनी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने फिल्म में एक सुपरस्टार की अहमियत पर बात की है. मुरुगदोस का कहना है कि अगर एक सुपरस्टार आपकी फिल्म में काम करता है तो आप पूरी तरह से स्क्रिप्ट के हिसाब से नहीं चल सकते हैं. आपको उनके स्टारडम के हिसाब से कई सारे बदलाव करने पड़ते हैं.
डायरेक्टर ने कहा, 'आप एक सुपरस्टार के साथ कोई साधारण फिल्म नहीं बना सकते. आपको उसमें कई सारी चीजें डालनी पड़ती हैं जो फैंस को खुश कर सके. आप अपनी स्क्रिप्ट के हिसाब से पूरी तरह नहीं चल सकते. आपको फैंस और फिल्म की ओपनिंग के लिए थोड़ा समझौता करना पड़ता है. आप एक डायरेक्टर के तौर पर 100% सही नहीं रह सकते. हमें फैंस को भी खुश करना पड़ता है और उनके बारे में भी सोचना पड़ता है.'
देखें 'सिकंदर' का टीजर:
मुरुगदोस ने आगे सलमान की फिल्म के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि 'सिकंदर' सलमान की पिछली फिल्मों से काफी अलग है. जैसे 'गजनी' में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की स्टोरी थी, कुछ वैसी ही कहानी 'सिकंदर' में एक पति-पत्नी की है. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी फिल्म लोगों को एक बहुत अच्छा फैमिली मैसेज भी देगी. मुरुगदोस ने अपनी बातों में बताया कि उन्होंने सलमान के साथ काम करने के बारे में पहली बार साल 2014 में सोचा था जब वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रहे थे.
'सिकंदर' से पहले मिल चुके थे सलमान और मुरुगदोस, हुई थी इस फिल्म पर बात
डायरेक्टर ने कहा, 'जब मैं अक्षय सर के साथ हॉलीडे फिल्म बना रहा था तब मैं सलमान सर से मिला था. हम मड आइलैंड में शूट कर रहे थे और वो वहां बस हमसे मिलने आए थे. मैं उनके पास गया और उन्हें हेलो कहा. फिर मैंने उन्हें कहा कि सर मैं आपके साथ फिल्म करना चाहता हूं. तब उन्होंने भी जवाब में कहा कि मैं खुद आपके साथ फिल्म में काम करना चाहता हूं. कुछ सालों के बाद उन्होंने मुझे एक कोरियन फिल्म के रीमेक के लिए कॉल किया था. लेकिन मैंने उन्हें मना किया. मैंने उन्हें कहा कि सर अगर मैं आपके साथ फिल्म बनाऊंगा तो वो ऐसी फिल्म होगी जिसकी कहानी मैं खुद लिखूंगा.'
मुरुगदोस ने आगे बताया कि कोरोना के दौरान उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर साजिड नाडियाडवाला ने साथ काम करने का ऑफर दिया था. वो उनके पास एक आइडिया लेकर गए थे और तभी प्रोड्यूसर ने फिल्म के लिए सलमान का नाम सामने रखा. उन्होंने उनसे मुलाकात करने से पहले स्क्रिप्ट फाइनल की और फिर एक्टर के पास नरेशन देने पहुंचे. डायरेक्टर ने सलमान का रिएक्शन भी शेयर किया.
सलमान से 'सिकंदर' के लिए की मुलाकात, क्या था एक्टर का रिएक्शन?
उन्होंने कहा, 'हम सलमान सर के घर गए और उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई. नरेशन के 30 मिनट में वो खड़े हो गए और थोड़ी दूर चले गए. उन्होंने थोड़ा स्मोक किया और फिर मेरे पास आकर पूछने लगे कि आपको पता है मैं किस तरह काम करता हूं? मैंने कहा नहीं, तब उन्होंने बताया कि दोपहर के 2 बजे से लेकर रात के 2 बजे तक, तो क्या आप काम चला लेंगे? तभी मुझे अहसास हुआ कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है.'
सलमान की 'सिकंदर' पिछले एक साल से बन रही थी. फिल्म के बारे में सलमान भी कहते नजर आए थे कि इसकी कहानी काफी अच्छी है. खुद डायरेक्टर भी कई मौकों पर फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. जिससे फैंस के बीच भी इसके लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है. सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.