सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म के म्यूजिक को भी फैंस ने सराहा था और ए आर रहमान द्वारा दिए गए म्यूजिक को फैंस ने चार्टबस्टर बताया था. इस फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद अब रहमान ने फिल्म का एक और सॉन्ग रिलीज किया है. इस सॉन्ग का नाम 'नेवर से गुडबॉय' है. इस सॉन्ग के सहारे रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया है. खास बात ये है कि इस सॉन्ग को रहमान के बेटे ए आर अमीन ने गाया है.
उन्होंने इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा - मैं इस सॉन्ग को रिलीज कर बेहद खुश हूं. अमीन तुम्हारी म्यूजिकल यात्रा के लिए ऑल द बेस्ट. उन्होंने इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को भी टैग किया है. इस सॉन्ग में सुशांत के विजुएल्स देखे जा सकते हैं. इसके अलावा संजना संघी और एआर अमीन की फ्रेश फुटेज को भी देखा जा सकता है.
दिल बेचारा ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड्स
गौरतलब है कि दिल बेचारा साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के साथ ही संजना संघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू किया था. इससे पहले संजना फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर ये फिल्म रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से ही देश में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स के बीच बहस जोरों पर है. सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और सीबीआई के साथ ही नारकोटिक्स और ईडी जैसी संस्थाएं भी इस केस की जांच कर रही हैं.