scorecardresearch
 

फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, Aalia Bhatt की RRR अब 25 मार्च को होगी रिलीज

S. S. Rajamouli की इस साल की मैगनम ओपस RRR से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं अजय देवगन, राम चरण, एनटीआर जुनियर जैसे कई दिग्गज एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरेंगे.

Advertisement
X
RRR पोस्टर
RRR पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस का इंतजार खत्म, 25 मार्च को रिलीज होगी RRR
  • इस फिल्म से आलिया कर रही हैं साउथ डेब्यू

इंडिया में कोरोना की तीसरी लहर ने फिल्मों की रिलीज पर भी खासा प्रभाव डाला है. इस साल बहुत सी बिग बजट फिल्मों पर रोक लगी है. लॉकडाउन के आदेश के बाद कई मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट होल्ड पर रख दी थी. 

Advertisement

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट ने भी फैंस को निराश कर दिया था. आलिया भट्ट की इस फिल्म को लेकर एक संस्पेंस बना हुआ था. आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट से अब पर्दा उठा दिया गया है. फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट 25 मार्च बताया है. मौली लिखते हैं, 25 मार्च 2022..फाइनलाइज्ड..!

शादी के बाद खास अंदाज में हुआ Mouni Roy का गृह-प्रवेश, अंगूठी ढूंढने की रस्म में पति को दी मात

कई बार बदली हैं तारीखें

कोरोना के कहर ने फिल्म की रिलीज डेट पर साफ असर देखने को मिला. बीच में लॉकडाउन की खबरों ने भी मेकर्स को कंफ्यूज्ड कर दिया था. यही वजह है कि इसकी रिलीज डेट्स में कई बार बदलाव आए थे. पहले यह फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. वहीं पैनडेमिक को देखते हुए मेकर्स ने डेट बढ़ा कर 18 मार्च कर दिया था. साथ ही यह भी कहा था कि अगर स्थिति में सुधार नहीं आता है, तो फिल्म की रिलीज खिसक कर 28 अप्रैल भी जा सकती है. हालांकि अब इस सस्पेंस को खत्म करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज का डेट 25 मार्च चुना है.

Advertisement

पाकिस्तानी टिकटॉकर ने बीच में छोड़ी लिप फिलिंग, Video देखकर होंगे हैरान

आलिया की पहली साउथ फिल्म 

एसएस राजामौली के डायरेक्शन की तो वैसे ही फैंस दीवानी है लेकिन इस फिल्म में आलिया भट्ट की मौजूदगी उसे और दिलचस्प बनाती थी. दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री की यह टॉप एक्ट्रेस इस फिल्म से ही अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. आलिया इसमें पहली बार अजय देवगन, साउथ सुपरस्टार्स राम चरण और एनटीआर जूनियर संग स्क्रीन स्पेस शेयर करतीं नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement