नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपने 19 साल के रिलेशनशिप से आलिया सिद्दीकी अब मूव ऑन कर चुकी हैं. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नए रिलेशनशिप की बात कुबूली ली है. उन्होंने अपने नए पार्टनर संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. क्या दोबारा शादी के मूड में हैं आलिया? उन्होंने आजतक.इन के साथ बातचीत में खुद इसका जवाब दिया.
मैंने नवाज से बहुत प्यार किया था
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान आलिया सिद्दीकी ने अपने इस रिलेशनशिप पर दिल खोलकर बातचीत की है. आलिया पहले तो नवाज संग रिलेशनशिप पर कहती हैं, 'मैंने अपनी जिंदगी के लगभग 19 साल एक आदमी को दिए थे. मैंने नवाज से बहुत प्यार किया है. शायद यह चीज खत्म तो नहीं होने वाली है. लेकिन मैं भी एक इंसान हूं, मुझे भी इस वक्त किसी के सपोर्ट और उस हाथ की जरूरत है.'
आलिया आगे कहती हैं, 'मैं चाहती थी कि कोई एक इंसान तो हो, जो मुझे समझ सके. इसी बीच किसी ने मेरे सामने वो हाथ बढ़ाया और वो इंसान मुझे बहुत अच्छा लगा, तो मैंने भी इस बात को सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब इस पोस्ट के लिए मुझे गालियां भी पड़ी हैं, कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं. मैंने पोस्ट किसी मकसद से नहीं किया था. वो मेरी फीलिंग्स थी, जिसे मैंने जाहिर किया था.'
क्या स्टार वाइफ को मूव ऑन करने का हक नहीं
इस फैसले पर आलिया सिद्दीकी कहती हैं, 'मैं अपने इस फैसले से खुश हूं. मुझे फर्क ही नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोचते हैं. अगर मेरे साथ कुछ गलत होता है, तो ये लोग मदद तक के लिए नहीं आते हैं, तो उनकी परवाह क्यों करूं. मुझे पता है चूंकि मैं सेलिब्रिटी की वाइफ रही हूं, तो इससे मेरी इमेज पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला है. लोग दवाब डालेंगे कि भई तुम शादी नहीं कर सकती या तुम बॉयफ्रेंड नहीं रख सकती.. मैं मानती हूं कि लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए. हर औरत को अपना जीवन जीने का पूरा हक है.'
शादी करेंगी आलिया?
शादी की प्लानिंग पर आलिया सिद्दीकी कहती हैं, 'नहीं.. मेरा ऐसा कोई भी कमिटमेंट मेरे स्पेशल फ्रेंड के साथ नहीं है. मैं पूरी जिंदगी उसके साथ ऐसे ही गुजारना चाहती हूं, बिना शादी के. दरअसल मुझे अभी कोई शादी का टैग चाहिए ही नहीं. मैं खुश हूं.'