scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड से बोलीं Aaliyah Kashyap- 'हिंदी में गाली दी तो खानदान कब्र से बाहर आ जाएगा'

आलिया विदेश में पढ़ाई करती हैं और अपने बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. हाल ही में आलिया ने बॉयफ्रेंड संग एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

Advertisement
X
आलिया कश्यप
आलिया कश्यप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड को धमकाया
  • फनी वीडियो हो रहा है वायरल

मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैंस के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनके साथ जुड़े हुए हैं और उनकी हर एक्टिविटीज से वाकिफ होते हैं. आलिया विदेश में पढ़ाई करती हैं और अपने बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. हाल ही में आलिया ने बॉयफ्रेंड संग एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

Advertisement

रानी मुखर्जी के फेमस सीन को किया रिक्रिएट

आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं. एक्चुअली वे रानी मुखर्जी की मूवी राजा की आएगी बारात के एक फनी सीन को रिक्रिएकट करती और उसपर लिप्सिंग करती नजर आ रही हैं. वीडियो में रानी मुखर्जी की आवाज भी है और आलिया उसपर लिप्सिंग कर रही हैं जबकि दूसरे कैरेक्टर की लिप्सिंग उनके बॉयफ्रेंड Shane Gregoire कर रहे हैं. 

 

शेन पहले आलिया को अंग्रेजी में गाली देते हैं. जिसे सुनकर आलिया कहती हैं कि ''इंग्लिश में गाली मत देना, वरना हिंदी में ऐसी गाली दूंगी कि सारा खानदान कब्र से निकलकर बाहर आ जाएगा.'' फिर जब शेन इसके विरोध में स्वर ऊंचा करते हैं तो आलिया कहती हैं- ''चिल्ला मत चुड़ैल.'' वीडियो पर कई सारे सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन्स आ रहे हैं. मीजान जाफरी, अलाविया जाफरी, पारुल गुलाटी समेत कई फेमस पर्सनालिटीज ने इसपर रिएक्ट किया है. इसके अलावा फैंस को भी ये वीडियो क्यूट और फनी लग रहा है.

Advertisement

किसका है वो एक अकाउंट जिसे Instagram पर फॉलो करते हैं को करते हैं राज कुंद्रा, शिल्पा भी नहीं

21 साल की हो गईं आलिया

अभी कुछ दिन पहले ही बॉयफ्रेंड शेन और अन्य दोस्तों के साथ आलिया ने अपना 21वां बर्थडे मनाया. उन्होंने इस मौके पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा कि- 21वां जन्मदिन, मैं आप सभी को विश करने के लिए थैंक्स कहना चाहती हूं. जिन-जिन लोगों ने मुझे विश किया उन सभी को मेरा ढेर सारा प्यार. मौजूदा हालातों के मद्देनजर मेरे जन्मदिन को खास बनाने वालों का भी शुक्रिया. मेरे इस छोटे से ब्रंच को खास बनाने के लिए @rakshithaharimurthy @risston.co का भी शुक्रिया. आलिया फैंस संग अपने हिस्से के हर अनुभव साझा करती हैं. चाहें वो पिता अनुराग संग क्यूट बॉन्डिंग हो या फिर बॉयफ्रेंड शेन संग रोमांटिक मोमेंट्स.

Advertisement
Advertisement