scorecardresearch
 

कभी पूरी रात शराब पीते थे आमिर खान, नाना पाटेकर से बोले- मैं बहुत आलसी इंसान हूं

नाना पाटेकर से बातचीत करते हुए आमिर ने अपनी बुरी आदतों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो स्मोक करते हैं, हालांकि दारू छोड़ दी है. लेकिन वक्त की कद्र नहीं करते जब तक उनके पास फिल्म न हो. ये सब सुन नाना ने भी उन्हें सलाह दी कि आमिर को और फिल्में करनी चाहिए.  

Advertisement
X
नाना पाटेकर, आमिर खान
नाना पाटेकर, आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ये तो बता चुके हैं कि शराब को छोड़ चुके हैं. वो अपने पीस ऑफ माइंड के लिए थेरेपी भी ले रहे हैं. लेकिन आमिर ने हाल ही में बातों बातों में ये रिवील कर दिया कि वो अब पाइप यानी सिगरेट पीते हैं. उनकी आदतों में पूरी तरह से बदलाव नहीं आया है. 

Advertisement

नाना पाटेकर से बातचीत करते हुए आमिर ने अपनी बुरी आदतों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो स्मोक करते हैं, हालांकि दारू छोड़ दी है. लेकिन वक्त की कद्र नहीं करते जब तक उनके पास फिल्म न हो. ये सब सुन नाना ने भी उन्हें सलाह दी कि आमिर को और फिल्में करनी चाहिए.  

आमिर ने नहीं छोड़ी सिगरेट

जी म्यूजिक के कैंडीड कन्वर्जेशन में आमिर बोले- मैं बहुत ज्यादा इनडिसिप्लिन (अनुशासनहीन) हूं. नाना ने पूछा- शूटिंग में टाइम पर जाता है? तो काहे का अनुशासनहीन. आमिर ने जवाब दिया- नहीं फिल्म के मामले में नहीं. मतलब अपनी लाइफ में, जैसे मैं अपना पाइप (सिगरेट) पीता हूं. अभी तो मैंने दारू छोड़ दी है, लेकिन एक वक्त पर पीता था. दारू जब मैं पीता था तो रात भर पीता था. मैं आलसी भी हूं.

Advertisement

नाना ने आमिर को बीच में रोकते हुए कहा- गंदी कोई आदत कब होती है जब आप उसको ज्यादा करते हैं. तो आमिर ने तुरंत कहा- हां तो मेरे साथ दिक्कत क्या है, मैं एक्सट्रीमेस्ट आदमी हूं. मैं जो करता हूं वही ज्यादा करता रहता हूं. अच्छी बात नहीं है ये. मुझे इसका रियलाइजेशन है, मैं खुद भी जानता हूं कि मैं गलत कर रहा हूं, लेकिन मुझसे रुका नहीं जाता. मेरी आदतें बुरी हैं, मैं बहुत ही इनडिसिप्लिन्ड हूं. जब तक फिल्म नहीं आती, मुझमें वो बदलाव नहीं आता. फिल्म के लिए मैं एकदम अनुशासन का पालन करता हूं. 

खूब सारी फिल्म करें आमिर

नाना ने आमिर को सलाह देते हुए कहा- फिल्म ही हमारी दवा है. मैं राय देता हूं लगातार फिल्में करता रह. तो आमिर ने कहा- मैंने सोचा है कि अब मैं साल में एक फिल्म करूंगा. मतलब मेरी तीन साल में एक फिल्म आती है. 

आमिर खान अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. ये 2025 में रिलीज होगी. इसके अलावा वो लाहौर 1947 फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल, आमिर के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा एक और पिल्म पाइपलाइन में है जिसे कॉमेडियन एक्टर वीर दास लिख रहे हैं.  

Advertisement

वहीं बात करें नाना पाटेकर की तो वो उनकी हाल ही में वनवास फिल्म रिलीज हुई है. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा इसमें लीड हीरो हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement