scorecardresearch
 

जब 'सास' बने आमिर खान.. जमीन पर बैठकर बोले- सास बॉस है ना तो...

आमिर खान डांस दीवाने जूनियर शो में आकर 'सास' बन गए हैं. अरे...हैरान मत होइए, बात सिर्फ इतनी है कि आमिर खान शो में सास बनकर हर किसी को एंटरटेन करते दिखेंगे. शो का प्रोमो वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. आपने नहीं देखा तो यहां देख लीजिए.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के फैंस को एक खास ट्रीट मिलने वाली है. जी हां, आमिर खान डांस दीवाने जूनियर शो में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को प्रमोट तो करते दिखेंगी ही, साथ ही अपने मजेदार अंदाज से शो की पूरी लाइमलाइट भी लूट लेंगे. यकीन नहीं आता तो ये वायरल वीडियो देख लीजिए.

Advertisement

'सास' बने आमिर खान

आमिर खान डांस दीवाने जूनियर शो में आकर 'सास' बन गए हैं. अरे...हैरान मत होइए, बात सिर्फ इतनी है कि आमिर खान शो में सास बनकर हर किसी को एंटरटेन करते दिखेंगे. शो का प्रोमो वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

प्रोमो वीडियो में करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश आमिर खान से कहती हैं- इस सीन में आप एक सास हो. इसपर आमिर खान जमीन पर बैठते हुए कहते हैं- सास बॉस है ना तो बैठेगी. इसके बाद तेजस्वी और आमिर सीन करते हैं. सीन खत्म होने के बाद करण कुंद्रा आमिर से कहते है- प्रोड्यूसर का कॉल आया है, सास के रोल के लिए. इसपर आमिर खान कहते हैं- डन, लॉक करो. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फैंस हुए एक्साइटेड

आमिर खान और तेजस्वी प्रकाश की मस्ती देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं और एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक यूजर ने प्रोमो वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- आमिर सर और तेजस्वी को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस एपिसोड को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं. 

Advertisement

आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्‍त को रिलीज हो रही है. ऐसे में वह इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. अब देखते हैं कि रिलीज के बाद आमिर खान और करीना कपूर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

आप जा रहे हैं ना 11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा देखने ?

 

Advertisement
Advertisement