बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश में हैं. उनकी हाल ही में खुशी कपूर के साथ लवयापा फिल्म आई थी. फिल्म की कहानी भले ही इंटरेस्टिंग थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और धराशायी हो गई. इसकी उम्मीद खुद आमिर खान को भी नहीं थी. एक्टर ने अपनी निराशा जाहिर की है. आमिर ने एक पिता होने के नाते अपनी फीलिंग्स बयां की.
आमिर हुए निराश
आमिर ने बताया कि उन्हें जुनैद की फिल्म न चलने का कितना दुख है. वो बोले- दुर्भाग्य से वो फिल्म नहीं चली. तो मुझे उसका भी बड़ा दुख है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म और जुनैद की एक्टिंग दोनों ही काबिल-ए-तारीफ थी. उन्होंने कहा कि वो लवयापा को लेकर अपने प्रोजेक्ट्स से कहीं ज्यादा फिक्रमंद थे. रिलीज से पहले के दिनों को याद करते हुए, एक्टर ने बताया कि कैसे वो खिड़की से बाहर देखकर घबरा रहे थे, उनका दिल जोर से धड़क रहा था. एक पिता होने के नाते उन्होंने कहा, "मैं दूर से देख रहा हूं लेकिन मेरा दिल धड़क रहा है."
ABP न्यूज से जुनैद के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने बताया कि जुनैद ने आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत एक और फिल्म पूरी कर ली है. साल के अंत में रिलीज होने वाली इस फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी भी हैं, जिसे आमिर ने अच्छी प्रेम कहानी बताया.
जुनैद से हैं उम्मीदें
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के अनप्रेडिक्टेबल नेचर को स्वीकार करते हुए कहा, "ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां आपको सफलता और असफलता का सामना करना पड़ता है." हालांकि, अभी आमिर की उम्मीद नहीं टूटी है, उन्होंने जुनैद की फ्लेक्सिबिलिटी और पॉजिटीविटी को मेन टैलेंट के रूप में हाइटलाइट किया और कहा कि ये उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेंगे.
लवयापा भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म की कहानी को खूब पसंद किया गया था. खुशी और जुनैद को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिले थे. दोनों की ये चुलबुली रोमांटिक कहानी, आज की जेनरेशन के मुश्किल दौर को दिखाती है. लवयापा खुशी-जुनैद दोनों की ही दूसरी फिल्म थी, लेकिन बड़े पर्दे पर दोनों पहली बार नजर आए थे. इससे पहले जुनैद ने ओटीटी पर स्ट्रीम हुई महाराज की थी तो वहीं खुशी आर्चीज में नजर आई थीं.