scorecardresearch
 

लगान के 20 साल पूरे होने पर बोले आमिर खान- 'इस जर्नी ने मुझे कई तरह से शेप किया'

आज भी इस फिल्म को देश की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक माना जाता है. अब जब फिल्म की रिलीज ने दो दशक पूरे कर लिए हैं तो इस मौके पर आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने इससे जुड़े अपने एक्सपीरियंस और इमोशन्स शेयर किए हैं.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लगान को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं. इन 20 सालों में इस फिल्म की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है. ब्रिटिश शासनकाल के समय का प्लॉट लिए इस फिल्म में जब क्रिकेट का तड़का लगा तो फिर फैंस के उत्साह का तो ठिकाना ही नहीं रहा. आज भी इस फिल्म को देश की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक माना जाता है. अब जब फिल्म की रिलीज ने दो दशक पूरे कर लिए हैं तो इस मौके पर आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने इससे जुड़े अपने एक्सपीरियंस और इमोशन्स शेयर किए हैं. 

Advertisement

इस जर्नी ने मुझे कई तरीके से शेप किया

आमिर ने एक ज्वाइंट इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि- लगान हमारे लिए एक शानदार जर्नी थी, है और रहेगी. ये एक ऐसी जर्नी थी जहां पर मैंने नए दोस्त बनाए. अपने रिलेशनशिप की शुरुआत की जिसे अब दो दशक का समय हो चुका है. कुछ शानदार लोगों के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिला. काफी कुछ सीखने को भी मिला. काफी सारे भाव और तजुर्बे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने बंटोरे. इस जर्नी ने मुझे कई तरीके से शेप किया है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @lagaan_2001

आमिर ने आगे फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि- इस जर्नी में मैं आशु का शुक्रिया करना चाहता हूं. मैं लगान की पूरी टीम का भी शुक्रिया करता हूं. साथ ही देश और दुनियाभर के उन लोगों का जिन्होंने ये फिल्म देखी. बता दें कि 15 जून को फिल्म के रिलीज हुए 20 साल पूरे हो जाएंगे.

Advertisement

सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे शाहिर शेख, बोले- मुझे इस वक्त मेरी वाइफ के साथ होना चाहिए

आमिर को किसी फिल्म के लिया मनाना बड़ा मुश्किल

लगान के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि- मेरी पहली दो फिल्मों ने जो कमाई की थी वो देखकर मैं काफी टूट गया था. इस फिल्म की वजह से मैं अपना भरोसा फिर से जीत पाया और मैंने इस कहानी पर विश्वास किया. इस फिल्म की कहानी ही ऐसी थी जो ऑडियंस को पसंद आने ही वाली थी.

लगान की स्क्रिप्ट हमारा आउटकम थी. दो फिल्में फ्लॉप हो जाने के बाद आमिर खान का इस फिल्म के लिए मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी. आमिर खान से किसी फिल्म के लिए हां बुलाना इतना आसान काम नहीं है. मगर आमिर ने अगर हां कह दी तो वो किसी भी डायरेक्टर के लिए एक बड़ा पल होता है.
 

 

Advertisement
Advertisement