बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से एक बार मिलने का सपना ना जाने कितने लोग देखते हैं. इन्हीं में से एक भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह भी हैं. अक्षरा आमिर खान की बहुत बड़ी फैन हैं और इस समय वे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. अरे बात ही ऐसी है, आमिर खान से मिलने का एक्ट्रेस का सपना सच हो गया है.
आमिर खान संग भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया डांस
अक्षरा सिंह ने आमिर खान संग अपना स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों मेकअप रूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो जैसे ही आगे बढ़ता है तो आमिर खान अक्षरा सिंह को हाथ देते हैं और फिर दोनों लाल सिंह चड्ढा के गाने 'फिर ना ऐसी रात आएगी...' पर जमकर डांस करते हैं. आमिर खान संग डांस करना अक्षरा के लिए किसी खूबसूरत सपने के सच होने से कम नहीं है.
अक्षरा ने आमिर को कहा थैंक्यू
आमिर खान संग वीडियो शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा- ये एक सपने के सच होने जैसा है. आमिर सर थैंक्यू ये दिन बनाने के लिए. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती.
वीडियो में अक्षरा सिंह ब्लैक एंड व्हाइट को-ऑर्ड सेट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में अक्षरा का जवाब ही नहीं है. वहीं दूसरी ओर आमिर खान जींस संग डेनिम शर्ट और व्हाइट टी शर्ट में कैजुअल लुक में हैंडसम लग रहे हैं. आमिर और अक्षरा सिंह को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अक्षरा सिंह के इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस वीडियो पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
आपको आमिर खान और अक्षरा सिंह का डांस वीडियो कितना मजेदार लगा?