scorecardresearch
 

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने फ्लॉन्ट किया नेल पेंट, कहा- 'ये एक्साइटिंग है'

आयरा फैशन में भी बहुत आगे रहती हैं. उनका फैशन सेंस युनिक है. अपनी हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेसिंग सेंस तक वे फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं. हाल ही में आयरा खान ने नेल पेंट कराया है और रीसेंट वीडियो में वे इसे फ्लॉन्ट करती भी नजर आई हैं.

Advertisement
X
आयरा खान
आयरा खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयरा खान ने किया नया वीडियो
  • नेल पेंट फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • आमिर-किरण के तलाक की खबर के बाद किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली स्टार किड्स में से एक हैं. वे अपनी पोस्ट्स के जरिए लोगों को पर्सनल लाइफ से रूबरू कराती हैं. वे अपनी परेशानियों का जिक्र फैंस के साथ खुलकर करती हैं और उनके साथ अपनी खुशियों भरे पल भी शेयर करती हैं. आयरा फैशन में भी बहुत आगे रहती हैं. उनका फैशन सेंस युनिक है. अपनी हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेसिंग सेंस तक वे फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं. हाल ही में आयरा खान ने नेल पेंट कराया है और रीसेंट वीडियो में वे इसे फ्लॉन्ट करती भी नजर आई हैं. 

Advertisement

आयरा ने ट्राए किया कुछ नया

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- हाए, मैंने नई चीज ट्राए की है. ओह माए गॉड, ये बहुत शाइन कर रहे. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया. मैं बहुत फनी फील कर रही हूं. रुकिए, मैं आपको दूसरा हाथ भी दिखा रही हूं. बहुत ब्राइट. मेरा हाथ देख ऐसा लग रहा है जैसे किसी और के हाथ हैं. ये एक्साइटिंग है. ये स्ट्रेंज है. मैंने ये पहले कभी नहीं किया. देखते हैं ये कब इरिटेटिंग लगने लगेगा. अभी तो ये बहुत एक्साइटिंग लग रहा है.

नेल पेंट फ्लॉन्ट करती आयरा खान
नेल पेंट फ्लॉन्ट करती आयरा खान

फील कर रहीं एक्साइटिंग

आयरा ने आगे कहा कि- मैं वहां पहुंची और मैंने देखा कि सबसे झटाक कलर कौन सा है जो मैं यूज कर सकती हूं. दरअसल मैं फुल झटाक नहीं चाहती थी. मैं चमकीला पिंक चाहती थी. मगर ऐसा कुछ मैं करना पसंद नहीं करती ना कभी किया था पहले. ये वाकई में मुझे उत्साहित कर रहा है. ये फन है. ये बहुत प्रिटी है. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

बजने वाली है शहनाई, राहुल वैद्य-दिशा परमार ने शेयर किया शादी का कार्ड

आमिर-किरण के अलग होने के बाद आयरा ने किया पोस्ट

एक्ट्रेस ने इसी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें वे Basque चीजकेक खाती नजर आ रही थी. बता दें कि आमिर खान और किरण राव के डिवोर्स की अनाउंसमेंट के बाद ये आयरा खान का लास्ट पोस्ट था. आमिर और किरण का 15 साल का सफर अब खत्म हो गया है और दोनों ने जीवन के सफर पर अपने रास्ते अलग-अलग चुन लिए हैं. इसके बावजूद वे अपने 10 साल के बेटे आजाद खान राव की को-पैरेंटिंग करते रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement