scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड संग आमिर खान की बेटी आयरा के स्पेशल मोमेंट्स, शेयर किया मोंटाज वीडियो

आयरा ने कुछ रोमांटिक फोटो का मोंटाज शेयर किया है. इसमें वो नुपुर संग पोज देती नजर आ रही हैं. आयरा ने फोटोज का मोंटाज शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- तुम मेरे एंकर हो.

Advertisement
X
नुपुर और आयरा
नुपुर और आयरा

एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें वो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वो फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं. नुपुर संग अपनी लव लाइफ को लेकर आयरा सोशल मीडिया पर बेहद ओपन हैं. नुपुर संग फोटोज-वीडियो अक्सर शेयर करती हैं. अब उन्होंने कुछ रोमांटिक फोटो का मोंटाज वीडियो शेयर किया है. इसमें वो नुपुर संग पोज देती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

आयरा ने नुपुर संग शेयर की फोटोज
आयरा ने फोटोज का मोंटाज शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- तुम मेरे एंकर हो. #love #dreamboy #hashtags feel stupid. I love you soo much, cutie! आयरा ने इस साल प्रोमिस डे के मौके पर नुपुर संग रिलेशनशिप का खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था- 'तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है.' तभी से नुपुर संग आयरा की फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

 एलोपैथी विवाद में बाबा रामदेव ने लिया अक्षय कुमार का सहारा, शेयर किया ये वीडियो
 

नुपुर ने भी आयरा की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- आयरा खान आई लव यू. नुपुर भी आयरा संग फोटोज शेयर करते रहते हैं. आयरा के बर्थडे पर भी नुपुर ने एक खास पोस्ट शेयर की थी. नुपुर से पहले आयरा मिशाल कृपलानी को डेट कर रही थीं. लेकिन दोनों ने दिसंबर 2019 में अपना रिश्ता खत्म कर लिया.  

Advertisement

चाप वाले ने सनी लियोनी के नाम पर बनाई डिश, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
 
बता दें कि आयरा ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है. आयरा के NGO का नाम अगत्सु फाउंडेशन रखा गया है. इस NGO में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को और अच्छा बनाने पर ध्यान दिया जाएगा.  

 

Advertisement
Advertisement