आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान अपनी हर पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं. आयरा के फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा जाते हैं. हाल ही में आयरा ने अपने 25वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने शेयर की थीं, जिनमें वो बिकिनी पहने नजर आई थीं. आयरा को बिकिनी में देखकर कई लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. लेकिन अब आमिर की बेटी ने सभी हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
आयरा ने बिकिनी में शेयर की फोटोज
आयरा खान ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. सबसे खास बात यह है कि बिकिनी फोटोज पर ट्रोल होने के बाद आयरा ने बिकिनी में ही अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर करके हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. फोटोज में आयरा खान पूल में अपने दोस्तों संग एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे को भी पूल में गले लगाए हुए भी देखी जा सकती हैं.
एक फोटो में आयरा खान और फातिमा सना शेख पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. आयरा फातिमा सना श के गाल पर किस कर रही हैं, जबकि एक्ट्रेस सेल्फी ले रही हैं. एक दूसरे संग दोनों का बॉन्ड देखने लायक है.
बर्थडे पार्टी में रोमांटिक हुईं Sunny Leone, पति को किया Liplock, फिर यूं काटा केक
आयरा ने हेटर्स को दिया करारा जवाब
आयरा ने बिकिनी में अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अगर सभी लोग मेरे लास्ट बर्थडे फोटो डंप को हेट और ट्रोल कर चुके हैं तो यहां कुछ और फोटोज हैं...
आयरा ने जिस अंदाज में अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है, उससे कई लोग इंप्रेस नजर आ रहे हैं. आयरा की फोटोज को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में आयरा की तस्वीरों की तारीफों के पुल बांध रहे है और आयरा के जवाब की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सभी ट्रोलर्स को क्या जवाब दिया है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- लाजवाब.