scorecardresearch
 

आमिर खान की बेटी का खुलासा, 14 साल की उम्र में हुआ था मेरा यौन उत्पीड़न

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इरा अपनी जिंदगी और अपने परिवार से जुड़ी कई बातें कर रही हैं.

Advertisement
X
Ira Khan shared Video On Instagram
Ira Khan shared Video On Instagram
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इरा खान ने बताई डिप्रेशन में रहने की वजह
  • टीबी की बीमारी से जूझ चुकी हैं इरा खान
  • माता-पिता के तलाक पर कही अहम बात

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) काफी चर्चा में है इरा खान ने 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day)' पर अपने डिप्रेशन को लेकर एक पर पोस्ट शेयर की थी. उस वीडियो में इरा खान ने कहा था कि 'मैं डिप्रेस्ड हूं', जिसके बाद सोशल मीडिया पर इरा खान खूब चर्चा में आई थी. एक बार फिर इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. हाल ही में आए इरा ने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि वह क्यों डिप्रेस्ड हैं इरा ने यह भी बताया कि उनके पेरेंट्स का तलाक भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं रही. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वह यह भी बोल रही है की वो डिप्रेशन में क्यों है इस बात का जवाब वो भी नहीं दे पाएंगी क्योंकि वह खुद नहीं जानती. पिछले कई सालों से वे इस बात को समझने की कोशिश कर रही है लेकिन कोई सीधा और सही जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा 'आज मैं आपको मेरी सहूलियत भरी जिंदगी के बारे में बताना चाहती हूं. पैसों को लेकर मुझे कभी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई. मेरे माता-पिता, मेरे दोस्त उन्होंने कभी मुझे किसी चीज का कोई दवाब नहीं दिया.

 

पेरेंट्स के तलाक पर क‍िया खुलासा  

वीडियो में इरा खान ने अपने मां-पापा के तलाक जिक्र करते हुए कहा, "जब मैं छोटी थी तो मेरे माता-पिता का तलाक हो गया लेकिन उसको लेकर मुझे कोई सदमा नहीं पहुंचा. मेरे मां-बाप के तलाक के बाद भी वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं, कोई बिखरा हुआ परिवार नहीं है. जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी हुआ. तो टीबी भी मेरे लिए इतनी बुरी चीज नहीं थी कि मैं इतनी दुखी हूं.

Advertisement

14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण 

जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था. तो मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई. हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया, लेकिन यह भी कोई जिंदगी भर का इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं. मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को अपनी जिंदगी से जुड़े हर पल बता सकती हूं, पर क्या बताऊं. वह मुझसे पूछेंगे क्यों? तो मैं क्या बताऊंगी. मेरे साथ कुछ बुरा ही नहीं हुआ है जैसा मैं महसूस कर रही हूं. इस सोच ने मुझे उनसे बात करने से रोक दिया और उनसे दूर कर दिया है ."

आमिर खान की बेटी इरा खान कई बार गंभीर मुद्दों पर बात करती हैं. इस बार अपने डिप्रेशन की वजह बताने के लिए इरा ने बेबाकी से जवाब दिया है. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

Advertisement
Advertisement