आमिर खान की बेटी आयरा खान भले ही अभी फिल्मों से एक दूरी बनाए रहती हैं मगर वे अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं. आयरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन वे कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. बीते क्रिसमस के सेलिब्रेशन में आयरा और नुपुर के साथ खुद आमिर खान भी शामिल हुए थे. आयरा अपने बॉयफ्रेंड संग कुछ ना कुछ फन करती रहती हैं. अब आयरा ने नुपुर की मां से साड़ी उधार लेकर पहनी है.
बॉयफ्रेंड की मां से साड़ी ली उधार
आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. साड़ी काफी सिंपल है और इसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आयरा ने अपने बाल खोले हुए हैं और वे स्माइल करती नजर आ रही हैं. एक फोटो में तो नुपुर और उनकी मां संग खड़े होकर भी आयरा ने फोटो क्लिक कराई है. फैंस को आयरा का ये अंदाज रास आ रहा है और फैंस ने साड़ी में उनके लुक को पसंद भी किया है.
फोटो शेयर करने के साथ आयरा ने कैप्शन में लिखा कि- बॉम्बे की कढ़ाई कॉटन साड़ी. हैपी सनडे. @pritam_shikhare इस साड़ी के लिए शुक्रिया. प्लीज मेरा हैंडबैग भी मिस मत करिए. #sareesunday #saree #weekend #cotton #sunday #dressup. आयरा ने ग्रे कलर का हैंडबैग कैरी किया था. वहीं नुपुर की बात करें तो वे ब्लू आउटफिट में नजर आ रहे थे.
'फाइटर' में Hrithik Roshan संग कास्टिंग से खुश Deepika Padukone, बोलीं 'यही सही समय है'
आयरा खान सोशल मीडिया में बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ओपन रखा है और एंजॉय करती हैं. वहीं वे अपने जीवन से स्ट्रगल्स और पैशन के बारे में भी फैंस संग बातें शेयर करती नजर आती हैं.