scorecardresearch
 

बच्चों को टाइम नहीं दे पाए आमिर खान, हुआ पछतावा, बोले- मैं अपनी दुनिया में...

मीडिया संग बातचीत में आमिर ने बताया कि वो एक 'एब्सेंट फादर' रहे हैं. बच्चे जब छोटे थे तो वो उनके साथ समय नहीं बिता पाते थे. पर बेटे जुनैद पर उन्हें गर्व है. बता दें कि जुनैद, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं. आमिर खान ने कहा- बतौर पिता, मैं काफी एब्सेंट रहा. मैं अपनी ही दुनिया में खोया रहता था.

Advertisement
X
आमिर खान, जुनैद खान
आमिर खान, जुनैद खान

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट आमिर कान बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' को लेकर बिजी चल रहे हैं. जुनैद की ये पहली फिल्म है जो थियटर्स में रिलीज हो रही है. इससे पहले ओटीटी पर इनकी फिल्म आई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. जुनैद के साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसपर आमिर, बेटे को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे. 

Advertisement

आमिर ने कही दिल की बात
मीडिया संग बातचीत में आमिर ने बताया कि वो एक 'एब्सेंट फादर' रहे हैं. बच्चे जब छोटे थे तो वो उनके साथ समय नहीं बिता पाते थे. पर बेटे जुनैद पर उन्हें गर्व है. बता दें कि जुनैद, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं. आमिर खान ने कहा- बतौर पिता, मैं काफी एब्सेंट रहा. मैं अपनी ही दुनिया में खोया रहता था. जबकि मेरे बच्चे अपने बचपन को खुद ही संभालते रहे. आज मुझे बहुत गर्व है कि जुनैद ने अपने लिए अपनी शर्तों पर करियर चुना. मैं इस बिजनेस में साल 1988 से हूं. 36 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं. अब जब मेरा बेटा भी इस बिजनेस में कदम रख चुका है, तो ये मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है. मैं सच में उसके लिए शुभकामनाएं देता हूं.

Advertisement

"मैंने और मेरी पहली पत्नी ने बच्चों के अंदर वो सारी चीजें डालने की कोशिश की है जो हमने अपने पेरेंट्स से सीखी हैं. मैं गर्व महसूस करता हूं, जिस तरह से जुनैद चीजों को कंडक्ट करता है. आयरा के अंदर भी ये चीजें हमने डाली हैं." आमिर ने खुशी कपूर के लिए भी तारीफ की. उन्होंने कहा- श्रीदेवी को अपनी इस बेटी पर भी गर्व होगा. काश वो यहां होती तो देख पातीं. 

बता दें कि आमिर ने एख इंटरव्यू में कहा कि अगर जुनैद की फिल्म हिट हो जाती है और लोगों को पसंद आती है तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे. और ये बात बोलते हुए मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा है. जो लोग भी इस इंटरव्यू को देख रहे हैं या फिर सुन रहे हैं, मैं तो आप लोगों को भी कहूंगा कि छोड़ दो. ये अच्छी आदत नहीं है. मुझे लगा कि छोड़ देनी चाहिए तो छोड़ रहा हूं. मेरे बेटे का करियर भी शुरू हो रहा है. तो मैंने अपने दिल में ये प्रण लिया है. 

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा', 7 फरवरी को थियटर्स में रिलीज हो रही है. अद्वैत चंदन ने इसे निर्देशित किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement