scorecardresearch
 

Har Funn Maula teaser: आमिर-अवराम की हरफनमौला का टीजर रिलीज, कूल लुक में नजर आए मिस्टर फरफेक्शनिस्ट

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और एली अवराम के नए गाने की चर्चा जोरों पर चल रही है. गाने का टाइटल हर फन मौला है. ये गाना फिल्म कोई जाने ना का है और फैन्स इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. गाने में आमिर खान और एली अवराम साथ में रोमांस करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
आमिर खान, एली अवराम
आमिर खान, एली अवराम

इनदिनों बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और एली अवराम के नए गाने की चर्चा जोरों पर चल रही है. गाने का टाइटल हर फन मौला है. ये गाना फिल्म कोई जाने ना का है और फैन्स इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. गाने में आमिर खान और एली अवराम साथ में रोमांस करते नजर आएंगे. अब एक्ट्रेस ने गाने का टीजर शेयर कर लोगों की बेकरारी और बढ़ा दी है. गाना भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. 

एली अवराम ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- Ouchhhh😌❤️, मार्च इस साल बहुत हॉट होने जा रहा है. 10 मार्च को मस्ती करने के लिए तैयार हो जाइए. गाने के टीजर में आमिर खान कूल लुक में नजर आ रहे हैं. एक्टर का ये परफेक्ट ट्रान्सफॉर्मेशन शानदार है. वे सिगार फूंकते नजर आ रहे हैं. वहीं एली अवराम भी बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं. एली संग एवराम के फास्ट डांस मूव्स आपको हैरान कर देंगे. एक्टर के डांस देख कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा कि वे 55 साल के हैं. एक्टर का ये बिंदाज अंदाज बहुत दिन बाद फैन्स हरफनमौला गाने की बदौलत नोटिस करने वाले हैं. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक तनिश्क बागची ने दिया है. इसे विशाल ददलानी और जारा खान ने गाया है.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

फैन्स को लाल सिंह चड्ढा का बेसब्री से इंतजार

ये दाना कुणार कपूर की फिल्म कोई जाने ना में फिल्माया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन आमिर के दोस्त अमिन हाजी कर रहे हैं. सोर्स की मानें तो इस गाने के लिए आमिर खान ने खुद अपना लुक चुना. जब आमिर को गाने का प्लॉट और मकसद समझ में आ गया तब उन्होंने अपना ये लुक खुद ही सजेस्ट किया. उन्होंने इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर से बात की. अमीन हाजी भी आमिर खान की इस बात से सेहमत नजर आए और आमिर के इस गेटअप के लिए हामी भर दी. बता दें कि फैन्स तो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें वे करीना कपूर खान के अपोजिट नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement