आमिर खान की फिल्म लगान ने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म को फैंस हमेशा से काफी पसंद करते आए हैं. फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर लीड एक्टर आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर मीडिया से मुखातिब हुए और एक-एक कर उन्होंने फिल्म से जुड़े अननोन फैक्ट्स शेयर किए.
इस दौरान आमिर खान ने बताया कि किस तरह से इस फिल्म ने एक्टर को कई सारी सीख दी. इस फिल्म में आमिर खान की एक्स-वाइफ रीना दत्ता ने प्रोडक्शन का भार संभाला था और उन्होंने अपना काम बेखूबी किया था.
आमिर खान ने कहा कि रीना दत्ता को प्रोडक्शन का कोई अनुभव नहीं था. मगर उन्होंने एक प्रोड्यूसर के तौर पर कई सारी चीजें सीखीं और शानदार काम किया. मगर रीना दत्ता अपने काम के प्रति इतनी ज्यादा डेडिकेटेड थीं कि वे कई दफा अगर कोई चीज उन्हें ठीक ना लगे तो स्ट्रिक्ट भी हो जाया करती थीं. ऐसे ही एक किस्सा हालिया इंटरव्यू के दौरान आमिर ने शेयर किया जब उन्हें अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता से डांट भी पड़ी थी.
आमिर ने शेयर किया किस्सा-
आमिर खान ने ये किस्सा साझा करते हुए कहा कि- मुझे याद है कि मैं अपने मेकअप रूम में था. सुबह का वक्त था. आशुतोष और रीना मेरे पास आए. दोनों में वैचारिक मतभेद थे और दोनों हमेशा आमने-सामने रहते थे. मुझे बीच में रेफरी बनना पड़ता था. किसी बात को लेकर तीनों को एक निर्णय लेना था और जल्द से जल्द नतीजे पर पहुंचना था. इसी दौरान रीना ने आमिर पर शाउट किया था.
इस वजह से छिड़ी थी बहस
दरअसल बात कुछ यूं थि कि उस दिन गांव के लोगों के साथ फिल्म की शूटिंग होनी थी. आशुतोष ने कुल 500 गांव के लोगों की रिक्वायरमेंट शूट के लिए रखी थी. मगर सुबह आशुतोष को लगा कि शायद 500 लोग कम पड़ जाएंगे. उन्होंने रीना को इस बारे में बताया कि इतने लोग काफी नहीं लग रहे हैं और हमें ज्यादा लोग चाहिए होंगे. मगर रीना इस बात पर गुस्सा गईं. उन्होंने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता. आपने 500 लोगों की बात की थी और 500 लोग तैयार हैं. अब शूट करिए. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई थी.
लॉकडाउन 2.0 के बाद काम पर निकले अमिताभ बच्चन, शेयर की पोस्ट
फिल्म लगान की बात करें तो ये मूवी 15 जून, 2001 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इस मूवी के गानों को भी खूब पसंद किया गया था और आज भी इस मूवी के गाने दर्शकों के दिलों में ताजा हैं.