scorecardresearch
 

लद्दाख में हो रही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग! Video वायरल

रिपोर्ट की मानें तो लाल सिंह चड्ढा फिल्म में वॉर सीन्स की शूट‍िंग लद्दाख में की जाएगी. यह 45 दिनों का शूट शेड्यूल है और इसके अध‍िकतर सीन्स करग‍िल क्षेत्र में शूट किए जाएंगे.

Advertisement
X
आमि‍र खान/लाल स‍िंंह चड्ढा
आमि‍र खान/लाल स‍िंंह चड्ढा

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने लॉकडाउन की स्थ‍ित‍ि को वापस सामने लाकर खड़ा कर दिया है. ऐसे में कई फिल्मों की शूट‍िंग रोक दी गई है. इस बीच खबर है कि आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के कुछ सीन्स की शूट‍िंग की तैयारी में लगे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के वॉर सीन्स लद्दाक में शूट किए जाने की तैयारी है. सोशल मीड‍िया पर भी करगिल के कुछ लोकेशंस से आमिर खान की तस्वीरें और वीड‍ियोज वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

ये साउथ एक्टर भी जल्द ज्वॉइन करेंगे फिल्म 

टाइम्स ऑफ इंड‍िया की रिपोर्ट की मानें तो लाल सिंह चड्ढा फिल्म में वॉर सीन्स की शूट‍िंग लद्दाख में की जाएगी. यह 45 दिनों का शूट शेड्यूल है और इसके अध‍िकतर सीन्स करग‍िल क्षेत्र में शूट किए जाएंगे. फिल्म में विजय सेतुपत‍ि को नागा चैतन्य ने रिप्लेस किया है, जो कि जल्द ही लाल सिंह चड्ढा के वॉर सीन के लिए फ‍िल्म की यूनिट से जुड़ेंगे. 

वहीं सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो की बात करें तो इसमें आमिर खान, आर्मी के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं. मुंह पर मास्क लगाए वे सेना के बीच सुरक्षा घेरे में देखे जा सकते हैं. 

डिस्कोथेक में पहली बार भावना से मिले थे चंकी पांडे, शादी का प्रपोजल था दिलचस्प

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

सोशल मीड‍िया से लिया था ब्रेक 

Advertisement

पिछले दिनों आमिर खान ने सोशल मीड‍िया से ब्रेक लेने की सूचना दी थी. वे कोरोना पॉज‍िट‍िव भी पाए गए थे. अब लाल सिंह चड्ढा की शूट‍िंग की खबर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आमिर ठीक हो चुके हैं और अपनी फिल्म को पूरा करने निकल चुके हैं. वैसे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन‍िस्ट अपने काम में हर चीज पर बारीकी से काम करते हैं. ऐसे में लाल सिंह चड्ढा जैसी उनकी महत्वकांक्षी फिल्म के लिए एक्टर की यह तैयारी ताज्जुब की बात नहीं है. 

जब एक ही रोल के लिए इरफान खान-मनोज बाजपेयी में हुआ था कंपटीशन, इस एक्टर ने मारी बाजी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

आमिर के संग करीना आएंगी नजर 

लाल सिंह चड्ढा फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. फॉरेस्ट गंप में मशहूर अभ‍िनेता टॉम हैंक्स ने लीड रोल निभाया था. अब इस हिंदी रीमेक में आमिर वही किरदार अलग अंदाज में निभाते नजर आएंगे. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान भी हैं. फिल्म से दोनों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement