scorecardresearch
 

'फिल्में छोड़ना चाहता हूं...' कहकर इमोशनल हुए Aamir Khan, क्यों हैं परेशान?

रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आमिर कहते हैं कि 'मुझे फिल्मों से हटना है.' रिया ने कहा 'झूठ.' तो आमिर ने कहा 'नहीं मैं सच बोल रहा हूं.' रिया ने कहा कि 'लाई डिटेक्टर टेस्ट कराओ.' आमिर बोले- करो.

Advertisement
X
  आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं. इस बीच उन्होंने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. रिया के पॉडकास्ट की पहली मेहमान सुष्मिता सेन थीं. वहीं अब उनके शो के अगले गेस्ट आमिर खान हैं. रिया ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में आमिर, रिया के सामने दिल खोलकर बात करते दिखे.

Advertisement

फिल्में छोड़ना चाहते हैं आमिर 
रिया ने आमिर से पूछा- जब आप आईने में देखते हैं, तो क्या आपको लगता है कि 'मैं बहुत गुड लुकिंग हूं. मैं स्टार हूं या मैं आमिर खान हूं.' ये सुनकर आमिर हंस पड़ते हैं. आमिर कहते हैं कि 'मैं सच कहूं, मुझे ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान हैंडसम लगते हैं.' रिया कहती हैं कि 'नहीं आप हैंडसम हैं. मेरी इस बात से सब सहमत होंगे.' फिर आमिर कहते हैं कि 'मैं कहां अच्छा दिखता हूं. लोग कितनी बार मुझे मेरे कपड़ों के लिए ट्रोल करते रहते हैं.' 

रिया हंसती हैं और कहती हैं कि 'मैंने आपके लुक्स को अच्छा कहा है ना कि फैशन सेंस को नहीं.' आगे आमिर ने रिया की तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल दौर में उन्होंने बहुत हिम्मत से काम लिया. आमिर कहते हैं कि 'मैं मैजिक में विश्वास रखता हूं.'

Advertisement

बातचीत आगे बढ़ती है. आमिर कहते हैं कि 'मुझे फिल्मों से हटना है.' रिया ने कहा 'झूठ.' तो आमिर ने कहा 'नहीं मैं सच बोल रहा हूं.' रिया ने कहा कि 'लाई डिटेक्टर टेस्ट कराओ.' आमिर बोले- करो.

इमोशनल हुए आमिर खान 
आमिर और रिया दोनों लाइफ की गहराई में जाकर बात करते दिखे. एक मोमेंट ऐसा आया जब आमिर रो पड़े. एक्टर ने बताया कि उन्हें थेरेपी के जरिए लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू करने का मौका मिला है. फैन्स आमिर को इमोशनल देखकर इमोशनल हो रहे हैं. हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर वो किस बात को लेकर परेशान हैं, जो उनकी आंखों से आंसू छलक गए. 

रिया और आमिर की चंद देर की बातें फैन्स का दिल छू रही हैं. अब बस इंतजार है, तो एपिसोड रिलीज होने का. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement