scorecardresearch
 

Aamir Khan Divorce: पूजा भट्ट ने आमिर-किरण के तलाक पर किया रिएक्ट, बोलीं 'को-पैरेंटिंग नई बात नहीं'

जब से ये खबर सामने आई है कई सारे लोग इससे शॉक नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ इसके चर्चे हो रहे हैं. यहां तक कि सेलेब्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी इस पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आमिर खान-किरण राव हुए अलग
  • टूट गया 15 साल पुराना साथ
  • कपल की रिलेशनशिप पर बोलीं पूजा भट्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और किरण राव का 15 साल पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया है और कपल के रास्ते अब अलग हो गए हैं. जब से ये खबर सामने आई है कई सारे लोग इससे शॉक नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ इसके चर्चे हो रहे हैं. यहां तक कि सेलेब्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी इस पर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

पूजा भट्ट ने मैरिज सिस्टम पर की बात

पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बात करते हुए कहा है कि- कई सारी शादियों का अंत बुरा होता है. और जिनका अच्छा होता है उसे भी लोग अस्वभाविक मानते हैं. लोग कड़वाहट और घृणा को जल्दी समझते हैं मगर एक दया और उदारपन को नहीं समझ पाते. इसलिए कई सारे लोग ऐसे हैं जो सच का सामना ना कर के झूठ में रहना पसंद करते हैं. 

पूजा भट्ट की पोस्ट
पूजा भट्ट की पोस्ट

को-पैरेंटिंग पर बोलीं पूजा

पूजा ने आगे लिखा- हसबेंड और वाइफ के अलग होने के बाद कोपैरेंटिंग कोई नई बात नहीं है. जोड़ियां डाक्युमेंट्स से नहीं बनती हैं. वो एक-दूसरे के दिल पर लिखी होती हैं. किसी भी रिलेशनशिप को अलग होने के बाद भी निभाने के लिए एक आपसी समझ की जरूरत होती है. कुछ लोग इसे मैनेज कर लेते हैं. पूजा की इस बात से कई सारे यूजर्स भी इत्तेफाक रख रहे हैं.

Advertisement

पति की अर्थी को कंधा देने पर ट्रोल मंदिरा बेदी, सोना मोहपात्रा ने किया सपोर्ट

टूटा आमिर-किरण का 15 साल का साथ

बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने 15 साल साथ रहने के बाद डिवोर्स का रास्ता चुना. इस शादी से उन्हें आजाद राव खान नाम का बेटा है जिसकी पैरेंटिंग आमिर और किरण साथ मिलकर करते रहेंगे. किरण और आमिर की पहली मुलाकात लगान फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. आमिर जहां फिल्म में एक लीड एक्टर थे वहीं दूसरी तरफ किरण राव ने उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का रोल प्ले किया था. दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी.

 

Advertisement
Advertisement