कभी आमिर खान की फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता था. पर ये 2022 है और कोरोना काल के बाद सब कुछ बदल गया है. लगता है आमिर खान के चाहने वाले भी. तभी तो लाल सिंह चड्ढा को थियटर्स में दर्शक नहीं मिले और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खरीदार. पर अब लगता है मेकर्स और आमिर की मुश्किल कम हो गई है.
लाल सिंह चड्ढा की ओटीटी डील पर बड़ी खबर
रिपोर्ट्स हैं कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को इसका ओटीटी बायर मिल गया है. कहा जा रहा कि इसे नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है. लेकिन कम डील में. पहले रिपोर्ट्स थीं नेटफ्लिक्स आमिर की फिल्म को खरीदने के लिए एक्साइटेड था. मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के सामने 150 करोड़ की डील रखी थी. पर नेटफ्लिक्स को ये डील ज्यादा लगी थी और 80-90 करोड़ में बात पक्की हुई थी. मगर बॉक्स ऑफिस फेलियर के बाद डील 50 करोड़ पर आ गई.
नेटफ्लिक्स ने खरीदी आमिर की फिल्म!
इस बीच खबरें आईं कि नेटफ्लिक्स ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर हुई डील कैंसिल कर दी. उधर, मेकर्स ने दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म को तलाशा और वूट के साथ 125 करोड़ में डील कंफर्म की. लेकिन फिर कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स और नेटफ्लिक्स में एक बार फिर बातचीत हुई. दोनों पार्टियों ने नुकसान की बजाय डील से होने वाले फायदे देखे. आमिर को नेटफ्लिक्स से ग्लोबल रीच मिलेगी. वहीं ओटीटी पर आने से फिल्म के ओवरसीज बिजनेस को फायदा होगा.
8 हफ्तों बाद आमिर की फिल्म देख सकेंगे!
खैर वजह चाहे जो भी हो, फैंस को तो खुश होने का मौका मिल ही गया. अब वे नेटफ्लिक्स पर आमिर की मूवी एंजॉय कर पाएंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें ओटीटी पर ये फिल्म देखने के लिए 6 महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चर्चा है लाल सिंह चड्ढा रिलीज डेट से 8 हफ्तों बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगी. मेकर्स ने अपने रेट भी कम कर लिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा की नेटफ्लिक्स के साथ डील 80-125 करोड़ के बीच है. फिर भी 100 करोड़ से कम में है. हालांकि इस डील को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वैसे फिल्म का 15 दिनों का कलेक्शन 58.73 करोड़ हो गया है.