scorecardresearch
 

#boycottlaalsinghchaddha से घबराए Aamir Khan! फिल्म में किया ये बदलाव, किसने दी सलाह?

आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को साउथ स्टार्स एसएस राजामौली, चिरंजीवी, नागार्जुन को दिखाकर उनका रिएक्शन लिया. साउथ मार्केट में अपनी फिल्म का प्रचार करने पर आमिर खान ने कहा- अगर हिंदी ऑडियंस तेलुगू, तमिल और दूसरी लैंग्वेज की फिल्मों को वेलकम कर सकती है, तो उन्हें इस बात का भरोसा है कि तमिल और तेलुगू ऑडियंस भी उनकी फिल्मों को एक्सेप्ट करेगी.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

आमिर खान और करीना कपूर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है. लाल सिंह चड्ढा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे हिट बनाने के लिए आमिर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और लोगों से फिल्म को बायकॉट न करने की भी अपील कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने रिलीज से पहले अपनी फिल्म में एक बड़ा बदलाव किया है और वो क्या है? आइए जानते हैं...

Advertisement

साउथ स्टार्स को कैसी लगी आमिर खान की फिल्म?

आमिर खान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया संग बातचीत में लाल सिंह चड्ढा को लेकर कई अहम बातें साझा कीं. आमिर ने बताया कि फिल्म की साउथ स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने इसमें एक बदलाव किया है. 

आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को साउथ स्टार्स एसएस राजामौली, चिरंजीवी ,नागार्जुन को दिखाकर उनका रिएक्शन लिया. साउथ मार्केट में अपनी फिल्म का प्रचार करने पर आमिर खान ने कहा- अगर हिंदी ऑडियंस तेलुगू, तमिल और दूसरी लैंग्वेज की फिल्मों को वेलकम कर सकती है, तो उन्हें इस बात का भरोसा है कि तमिल और तेलुगू ऑडियंस भी उनकी फिल्मों को एक्सेप्ट करेगी. इसलिए लाल सिंह चड्ढा की टीम वहां तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. 

आमिर ने लाल सिंह चड्ढा में क्या बदला?

Advertisement

फिल्म को लेकर साउथ स्टार्स के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा- उन सभी लोगों को फिल्म पसंद आई. राजामौली और बाकी सभी चारों लोगों ने फिल्म के एक पॉइंट पर एक ही तरह रिएक्ट किया, जिससे हमें अपनी फिल्म के बारे में एक बात पता चली. मैं आपको इस बारे में तो नहीं बता सकता हूं, लेकिन इतना बोल सकता हूं कि उनका एक जैसा रिएक्शन था, जिसे सुनकर हमें लगा कि हां सही बोल रहे हैं. हमनें फिर उसे चेंज किया और वो चेंज बहुत सही था. हां, हमने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद एक चीज बदली है. 

लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज में महज 9 दिन का समय बचा है. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों का गुस्सा देखकर तो आमिर की मूवी का फ्यूचर अभी से ही संकट में दिख रहा है. अब तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या फ्लॉप?

क्या आप जा रहे हैं आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखने?

 

Advertisement
Advertisement