scorecardresearch
 

'लगान' शूट के वक्त एक्टर्स को रातभर सोने नहीं देते थे आमिर खान, वजह थी खास

यशपाल शर्मा ने बताया कि सेट पर आमिर खान चाहते थे कि फिल्म के हर एक एक्टर के चेहरे पर थकान दिखे. यशपाल शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों ने फिल्म देखी हो अगर तो नोटिस किया होगा कि सभी एक्टर्स के चेहरों पर थकान दिख रही है. चेहरे पर नैचुरल स्ट्रगल दिख सके, इसके लिए आमिर खान हम सारे एक्टर्स को रातभर जगाते थे.

Advertisement
X
यशपाल शर्मा, आमिर खान
यशपाल शर्मा, आमिर खान

फिल्म एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट यशपाल शर्मा, सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में अपने रोल रणधीर सिंह के लिए काफी मशहूर हुए थे. सिर्फ यही नहीं, यशपाल शर्मा का आमिर खान की फिल्म 'लगान' में भी दमदार रोल था. इसके अलावा इन्हें 'गंगाजल', 'अब तक छप्पन', 'अपहरण', 'सिंह इज किंग' और 'राऊडी राठौर' में भी नजर आ चुके हैं. यशपाल शर्मा को ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रोल में ही देखा गया है. किसी हीरोइन का या तो वह अपहरण करते नजर आए हैं, या फिर गैंगस्टर. हाल ही में यशपाल शर्मा लल्लनटॉप अड्डा पर आए, जहां उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'लगान' से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. 

Advertisement

एक्टर ने सुनाया किस्सा
यशपाल शर्मा ने बताया कि सेट पर आमिर खान चाहते थे कि फिल्म के हर एक एक्टर के चेहरे पर थकान दिखे. यशपाल शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों ने फिल्म देखी हो अगर तो नोटिस किया होगा कि सभी एक्टर्स के चेहरों पर थकान दिख रही है. चेहरे पर नैचुरल स्ट्रगल दिख सके, इसके लिए आमिर खान हम सारे एक्टर्स को रातभर जगाते थे. फिल्म के अंदर ऐसा दिखना चाहिए कि अंग्रेजों के खिलाफ हम सभी लड़ रहे हैं. ऐसे में हम सभी केवल 2-3 घंटे सोते थे. आमिर खान ने सभी को कहा कि शूटिंग के एक घंटे बाद मिलते हैं. वह हम सभी को एक कमरे में रखते थे. ताश खेलना शुरू कर दिया.

यशपाल शर्मा ने आगे कहा कि हम सभी ने मिलकर लगान प्लेइंग कार्ड्स क्लब बना लिया. 12 बजे तक ये सिलसिला चलता था. सुबह 4 बजे उठते थे और तैयार होकर फिल्म की शूटिंग के लिए चले जाते थे. आप सभी ने नोटिस किया होगा कि 'लगान' में सभी के चेहरे काफी थके हुए लग रहे हैं. फेस पर नैचुरल थकावट दिख रही है. हम सभी ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की भी है. 48 डिग्री तापमान में काम किया. 

Advertisement

आजकल यशपाल शर्मा अपनी हरियाणवी फिल्म 'दादा लखमी' के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर ने इंटरव्यू में दावा किया है कि हरियाण में उनकी फिल्म के हाउसफुल जा रहे हैं. लोग बैल गाड़ियों में भर-भरकर उनकी फिल्म देखने जा रहे हैं. फिल्म को 68th नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी अवॉर्ड मिला है. 

 

Advertisement
Advertisement