scorecardresearch
 

आमिर खान के मराठी टीचर का निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

लाल सिंह चड्ढा स्टार एक्टर ने एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करने की कोशिश की है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते हैं. हालांकि जब कुछ बहुत जरूरी लिखना होता है तो आमतौर पर वह ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में आमिर ने ट्विटर पर अपने मराठी टीचर के निधन के बारे में लिखा. लाल सिंह चड्ढा स्टार एक्टर ने एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएंं व्यक्त करने की कोशिश की है.

Advertisement

उन्होंने बताया है कि वह इस टीचर से मराठी सीखा करते थे. उन्होंने लिखा कि उन्होंने सिर्फ भाषा ही नहीं और भी कई चीजें अपने इस टीचर से सीखी थीं जिनका नाम सुहास लिमाये था. आमिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने इस खास टीचर की आत्मा की शांति की कामना की.

एक्टर ने अपने नोट में लिखा, "मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं ये जानकर कि मेरे मराठी टीचर सर सुहास लिमाये का कल निधन हो गया. सर आप मेरे सबसे अच्छे टीचरों में से एक रहे हैं. मैंने आपके साथ बिताया हर एक पल खूब एन्जॉय किया है. आपकी जिज्ञासा और आपकी इच्छा लगातार सीखने और सिखाने की, ये वो चीज थी जो आपको बहुत कमाल का बनाती थी."

आमिर ने लिखा, "जो 4 साल हमने साथ में बिताए ये बहुत कमाल के रहे हैं. हर एक पल जो हमने साथ बिताया वो हमारी यादों में बसा हुआ है. आपने मुझे बस मराठी ही नहीं सिखाई बल्कि तमाम अन्य चीजें भी सिखाई हैं. शुक्रिया. आपको दिल से याद करूंगा. उनके परिवार को मेरी दिल से सांत्वना." वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

सोनू सूद से iPhone मांगने को 20 बार किया ट्वीट, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

'सुशांत को ठीक करना बन गया था रिया का मिशन, उसने प्यार में सबकुछ किया'

 

Advertisement
Advertisement