scorecardresearch
 

गहरे डिप्रेशन में थे आमिर के भांजे, शोबिज से रखा खुद को दूर, इमरान बोले- एक काम मैं...

फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि कब इमरान स्क्रीन पर दिखाई देंगे. अपना कमबैक करेंगे. एक्टर धीरे-धीरे लाइमलाइट में आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री से गायब हो गए थे तो वो असल में डिप्रेशन में थे.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

आमिर खान के भांजे इमरान खान कुछ फिल्में करने के बाद अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए. धीरे-धीरे इमरान ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली. फिर उस वक्त इमरान सुर्खियों में आए, जब वो अपनी पत्नी से तलाक ले रहे थे. दोनों के अलग रहने की बात सामने आई थी. इनकी एक बेटी है, जिसकी परवरिश पत्नी करती है. इमरान आज के समय में एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं. दोनों ही जल्द ही करण जौहर का अपार्टमेंट किराए पर लेने वाले हैं. जहां दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहेंगे. साथ ही खबर आ रही है कि इमरान जल्द ही स्क्रीन पर भी वापसी करेंगे. 

Advertisement

फैन्स कर रहे इमरान के कमबैक का इंतजार
फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि कब इमरान स्क्रीन पर दिखाई देंगे. अपना कमबैक करेंगे. एक्टर धीरे-धीरे लाइमलाइट में आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री से गायब हो गए थे तो वो असल में डिप्रेशन में थे. बस खुद को दुनिया वालों से छिपाना चाहते थे. उनका कोई भी काम करने में मन नहीं लगता था. जिसका नतीजा ये हुआ कि वो कई सालों तक स्पॉटलाइट में नहीं आए. 

एक्टर ने कही ये बात
Film Companion संग बातचीत करते हुए इमरान ने कहा- उन दिनों मैं कुछ नहीं करना चाहता था. मुझे कोई काम करने में दिलचस्पी नहीं आ रही थी. मैं बहुत कम फंक्शनिंग कर पा रहा था. चीजों को प्रोसेस कर पा रहा था. जब आप गहरे डिप्रेशन में होते हो तो आप बस सुबह उठते हो, ब्रश करते हो और नहाते हो. वो भी इसलिए, क्योंकि ये मॉन्यूमेंटल टास्क हैं. खुद को साफ रकने के लिए ये करना होगा. मेरे लिए थेरेपी के अपॉइंटमेंट्स पर भी जाना एक टास्क होता था. 

Advertisement

"जाने तू या जाने ना' की रिलीज से एक हफ्ते पहले तक कोई मुझे नहीं पूछता था. अगर मैं उन दिनों सड़क पर यूं ही घूम रहा होता तो कोई मेरे पास फोटो तक क्लिक कराने नहीं आता. फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते बाद लोग मेरी गाड़ी के पीछे भागने लगे. जब फिल्म अच्छी नहीं चलती थी तो वही लोग जो मेरी पीठ थपथपाते थे, वही मुझे इग्नोर करने लगे थे."

"साल 2016-17 में मैंने खुद के मानसिक स्वास्थ्य को प्रायॉरिटी देनी शुरू की थी. एक एक्टर बनना मेरे लिए विकल्प हो सकता है, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य विकल्प नहीं हो सकता. मैं आज के समय में अपनी हेल्थ और मानसिक स्वास्थ्य को प्रायॉरिटी पर रखता हूं. अगर मैं डिप्रेशन में नहीं गया होता तो मुझे पता नहीं चलता कि मैं कितना स्ट्रॉन्ग, केपेबल और हेल्दी हूं."

Live TV

Advertisement
Advertisement