scorecardresearch
 

Laal Singh Chaddha बायकॉट से डरे Aamir Khan! ट्रोलिंग पर फिर दी सफाई, बोले- जिनको फिल्म नहीं देखनी...

लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में बस 1 दिन बाद रिलीज होने जा रही है. आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने प्यार से हेटर्स को जवाब दिया है. आमिर खान ने एक बार फिर फैंस से अपनी फिल्म देखने को कहा है. उन्होंनेे उम्मीद जताई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी फिल्म देेखेें.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नॉर्थ ही नहीं साउथ इंडस्ट्री में भी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन हो रहा है. इन सबसे इतर सोशल मीडिया पर आमिर और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग हो रही है. बायकॉट ट्रेंड के बाद आमिर ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की थी. फिर भी ट्रोलिंग बंद नहीं हुई. अब आमिर ने फिर से ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

आमिर ने ट्रोलिंग पर क्या कहा?

सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने प्यार से हेटर्स को जवाब दिया है. आमिर कहते हैं- अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है किसी चीज से तो मुझे उस बात का दुख है. मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं. जिन जिनको फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा और क्या कह सकते हैं. लेकिन मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी फिल्म देखें. 

''हमने बड़ी मेहनत से फिल्म बनाई है. सिर्फ मैं नहीं हूं फिल्म में, फिल्म जो बनती है वो सब लोगों की मेहनत से बनती है. मैं उम्मीद करूंगा लोगों को मूवी पसंद आए.''

ट्रोल हुई थीं करीना कपूर

इससे पहले बायकॉट ट्रेंड पर बोलते हुए आमिर ने कहा था कि कुछ लोगों को लगता है मुझे भारत से प्यार नहीं है. मगर ऐसा नहीं है. मैं लोगों से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखने की अपील करता हूं. आमिर से इतर करीना कपूर ने फिल्म की ट्रोलिंग पर रिएक्ट कर कहा था वे ऐसी चीजों को सीरियसली नहीं लेती. कुछ चीजों को नजरअंदाज करना सीखना चाहिए. करीना को उनके इस बयान पर ट्रोल भी किया गया था.

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में बस 1 दिन बाद रिलीज होने जा रही है. इसका अक्षय कुमार की मूवी रक्षा बंधन के साथ क्लैश होगा. दोनों ही फिल्में बड़े सुपरस्टार्स की हैं, ऐसे में ये बॉक्स ऑफिस की जंग दोनों मूवीज में से कौन जीतता है देखना काफी मजेदार होने वाला है. आप इन दोनों में से कौन सी मूवी देखने जाएंगे, हमें जरूर बताएं.


 

Advertisement
Advertisement