scorecardresearch
 

'जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ..', The Kashmir Files पर Aamir Khan का बयान

द कश्मीर फाइल्स एक ऐसी फिल्म है, जो लोगों के दिलों को छू रही है. फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपना डंका बजा रही है. अब आमिर खान ने भी कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
आमिर खान और द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर
आमिर खान और द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स का हर तरफ लहरा रहा परचम
  • आमिर खान ने फिल्म को लेकर कही ये बात

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है, फिल्म ने सिनमाघरों में तहलका मचा दिया है. फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन दर्शकों के दिलों पर ऐसा गहरा असर डाल रही है कि हर जगह सिर्फ इसी फिल्म की ही चर्चा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक, हर कोई द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते नहीं थक रहा है. अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) भी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. 

Advertisement

आमिर की दर्शकों से खास अपील
आमिर खान ने हाल ही में कहा कि हर इंडियन को द कश्मीर फाइल्स जरूर देखनी चाहिए. दरअसल, आमिर खान और आलिया भट्ट ने बीते दिन फिल्म RRR के लिए दिल्ली में एक इवेंट अटेंड किया था. इवेंट में मीडिया संग बातचीत के दौरान आमिर से द कश्मीर फाइल्स पर उनकी राय पूछी गई. इस पर एक्टर ने कहा- जी जरूर देखूंगा मैं...वो इतिहास का ऐसा हिस्सा है जो दिल दुखाता है...जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है, वो दुख की बात है और ऐसी फिल्म जो बनी है उस टॉपिक पर, वो यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए. 

आमिर खान ने आगे कहा- फिल्म की सबसे खूबसूरत बात ये है कि फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है, जो इंसानियत में यकीन रखते हैं. आमिर ने कहा- मैं जरूर ये फिल्म देखूंगा और मैं ये देखकर खुश हूं कि फिल्म सक्सेसफुल हो रही है. 

Advertisement

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों की तकलीफों और उनके साथ हुए जुल्म पर बेस्ड है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. द कश्मीर फाइल्स का स्टार फिल्म की स्टोरी के साथ अनुमप खेर को भी बताया जा रहा है. एक्टर के रोल और अभनिय की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

अब आप बताइए आपने द कश्मीर फाइल्स देखी या नहीं? अगर नहीं तो बिना देरी करे देख लीजिए!
 

 

Advertisement
Advertisement