बॉलवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख एपिलेप्सी (मिर्गी) की बीमारी से जूझ रही हैं. इसके साथ अपने स्ट्रगल को फातिमा ने फैंस से बातचीत में डिस्कस किया. एक्ट्रेस ने बताया कैसे मेडिकेशन और वर्कआउट के जरिए वो खुद को ठीक रखने की कोशिश करती हैं. इंस्टाग्राम पर फातिमा ने एपिलेप्सी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.
फातिमा सना शेख ने अपनी बीमारी पर क्या कहा?
फातिमा से पूछा गया कैसे एपिलेप्सी ने उन्हें प्रोफेशनली इफेक्ट किया है? जवाब में फातिमा कहती हैं- मुझे थोड़ा स्लो चलना पड़ता है. लेकिन मैं सब कुछ कर सकती हूं. कुछ अजीब और मुश्किल दिन होते हैं. जो मुझे स्लो कर देते हैं. पर मैं खुशकिस्मत हूं कि उन लोगों के साथ काम कर पा रही हूं जिनके साथ काम करने की मेरी इच्छा थी. इसने मेरे पैशन को कम नहीं किया है और ना ही कभी मुझे मेरा बेस्ट देने से रोका है. वास्तव में इसने मुझे और मेहनत करने के लिए पुश किया है. फातिमा ने बताया कि उनका डॉगी बिजली उनके लिए थेरेपी की तरह है.
फातिमा ने सूंघे बदबूदार जूते?
एक फैन ने पूछा कि एपिलेप्सी के मरीजों को बदबूदार जूता सूंघने के लिए मजबूर किया जाता है. इस बात को गलत ठहराते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ये मिथ है. प्लीज ऐसा मत करना. इससे बाहर निकलना वैसे भी इतना भयानक है. सबसे आखिरी चीज जो आप चाहोगे वो है बदबूदार जूता सूंघना. हाहाहा. लोगों ने ये मेरे साथ किया था. ये भयावह था. (उल्टी का इमोजी). फातिमा सना शेख ने बताया कि वो इस बीमारी को कंट्रोल रखने के लिए वर्कआउट करती हैं. उन्होंने अपनी मेडिकेशन पर भी बात की. यूजर्स को सलाह दी कि वो डॉक्टर्स की लिखी गई मेडिशन ही ले. उनकी प्रेस्क्रिप्शन को फॉलो नहीं करे. एक दफा फातिमा को दवाइयों की वजह से साइड इफेक्ट भी हुए थे. लेकिन अब वो नॉर्मल और स्टेबल हैं.
फातिमा सना शेख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार मूवी थार में देखा गया था. फातिमा की अपकमिंग फिल्मों में सैम बहादुर और धक धक शामिल हैं. फातिमा ने फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी. इस फिल्म से फातिमा रातोंरात स्टार बन गई थीं. ये बात अलग है दंगल के बाद से वो अभी तक कोई बड़ी हिट नहीं दे पाई हैं.