बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों पैपराजी की नजरों से गायब हैं. आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने के बाद से उनका कोई पता नहीं है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर आमिर खान को मीडिया के कैमरा के सामने देखा गया था. अब आमिर खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कहां हैं आमिर खान?
'लाल सिंह चड्ढा' के वायरल होने के बाद आमिर खान की पहली फोटो सामने आ गई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर डूबने के दौरान खबरें आई थीं कि आमिर खान ने दो महीनों का ब्रेक ले लिया है. कहा गया था कि आमिर अपनी अगली फिल्म शूट करने से पहले अमेरिका चले गए हैं. अब अमेरिका से ही आमिर का नया फोटो सामने आ गया है.
सामने आया एक्टर का पहला फोटो
इस फोटो के सामने आने के बाद खबर कंफर्म हो गई है कि आमिर सही में ब्रेक पर हैं. ट्विटर पर नताशा नाम की यूजर ने आमिर खान के साथ अपना फोटो शेयर किया है. ये फोटो सैन फ्रांसिस्को की है. इस फोटो में आमिर खान नए लुक में नजर आ रहे हैं. काले बाल और सफेद दाढ़ी में आमिर खान का लुक रिफ्रेशिंग लग रहा है. उन्होंने दोनों कानों में बालियां भी पहनी हुई है.
उन्होंने ब्लू कलर का स्वेटर पहना है और कमरे में ग्रे कलर की जैकेट बांधी हुई है. कंधे पर ब्राउन कलर का बैग टांगे आमिर खान ट्विटर यूजर के साथ खड़े स्वैगभरा पोस्ट दे रहे हैं. यूजर ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने आमिर से पूछा गया था कि एक्टर यहां क्या कर रहे हैं. यूजर के मुताबिक, आमिर ने जवाब दिया- बस वॉक कर रहा हूं.
आमिर खान का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स फोटो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं इमोशनल हो गया. मुझे तुमसे बहुत जलन हो रही है.' दूसरे ने लिखा, 'हमारे हैंडसम परफेक्शनिस्ट क्यूट लग रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'भारत के टॉम हैंक्स.'
बायकॉट का किया सामना
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को ट्विटर पर बायकॉट का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म की रिलीज के बाद मेकर्स की उम्मीद तब टूटी जब पहले ही दिन फिल्म चलती ही फुस्स हो गई थी. मेकर्स ने उम्मीद की थी कि यह फिल्म करोड़ों कमाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे ही दिन से 'लाल सिंह चड्ढा' के शो थिएटर में कैंसिल होने भी शुरू हो गए थे.
हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. आमिर खान की इस फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया गया था. आमिर के साथ फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य नजर आए थे.