scorecardresearch
 

आमिर खान संग पोज देने की खुशी, खिलखिलाकर हंसता रहा नन्हा फैन, Video

बच्चे का क्यूट जेस्चर देख आमिर भी उसे पैंपर किए बिना नहीं रुके. आमिर उसके सिर पर हाथ फेरते दिखे. आमिर का अपने लिटिल फैन संग ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मस्टर्ड कलर की टी-शर्ट, ब्लैक पैंट, क्रॉक्स, स्पेक्स में आमिर खान बेहद हैंडसम दिखे. 

Advertisement
X
आमिर खान अपने फैन के साथ
आमिर खान अपने फैन के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आमिर खान ने फैन संग खिंचाई तस्वीर
  • फैन की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
  • वायरल हो रहा आमिर का वीडियो

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक झलक पाना उनके फैंस का दिन बना देती है. ऐसा ही हुआ आमिर  खान के एक नन्हे फैन के साथ. आमिर को अपने सामने देखकर उस नन्हे फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अपने चहेते एक्टर को सामने से देखकर वो इस कदर खुश हुआ कि उसकी क्यूट सी हंसी ने रुकने का नाम नहीं लिया. आमिर संग उस फैन की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

आमिर खान ने नन्हे फैन संग दिया पोज

बुधवार को आमिर खान को उनकी बेटी ईरा खान के ऑफिस के बाहर देखा गया. आमिर को देख पैपराजी और फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई. तभी एक नन्हे फैन ने आमिर संग फोटो खिंचाने की रिक्वेस्ट की. नन्हे फैन की मर्जी के आगे आमिर खान खुद को रोक नहीं सके और फैन संग फोटो क्लिक कराने को मान गए. आमिर खान ने जैसे ही फैन को अपने पास फोटो क्लिक कराने के बुलाया फैन जोर जोर से हंसने लगा. जब तक फोटो क्लिक होती रही वो आमिर खान से साथ खड़ा होकर हंसता रहा.

Ranveer Singh के 'ततड़-ततड़' गाने पर Shilpa Shetty का धमाकेदार डांस, फिर फ्लॉन्ट किया हेयर कट
 

बच्चे का क्यूट जेस्चर देख आमिर भी उसे पैंपर किए बिना नहीं रुके. आमिर उसके सिर पर हाथ फेरते दिखे. आमिर का अपने लिटिल फैन संग ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मस्टर्ड कलर की टी-शर्ट, ब्लैक पैंट, क्रॉक्स, स्पेक्स में आमिर खान बेहद हैंडसम दिखे. 

Advertisement

Chhath Puja 2021: चप्पल पहनकर छठ पूजा में पहुंचे 'टीवी के राम' गुरमीत चौधरी, हो गए ट्रोल
 

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मूवी में वे करीना कपूर खान संग दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. फिल्म से नागा चैतन्य बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. ये मूवी टॉम हैक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.


 

Advertisement
Advertisement