scorecardresearch
 

आमिर खान ने रवि शास्त्री को दिखाया बल्ले का हुनर, दिखाया फुटवर्क और कहा- लगान नहीं देखी क्या?

कुछ समय पहले आमिर खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा था. इस वीडियो में आमिर खान को आईपीएल टीमों में से किसी एक के लिए खेलने का मौका मांगते देखा गया था. इसके जवाब में रवि शास्त्री ने उन्हें अपने फुटवर्क पर काम करने बोला था. अब इसी के जवाब में आमिर ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आमिर ने शेयर किया वीडियो
  • रवि शास्त्री को दिया जवाब
  • क्रिकेट खेलना चाहते हैं आमिर

आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में कोई कसार नहीं छोड़ रहें है. उन्होंने फैंस के बीच उत्साह को और बढ़ाने के लिए फिल्म के प्रमोशन के अलग-अलग तरीके निकाल लिए हैं. इसमें पॉडकास्ट #LaalSinghChaddhaKiKahaniyaan शुरू करने से लेकर क्रिकेट की दुनिया से जुड़ने तक सब शामिल है. इसके अलावा लाल सिंह चड्ढा की म्यूजिक एल्बम भी दर्शकों के बीच छाई हुई है.

Advertisement

आमिर ने आईपीएल में मांगा था हिस्सा

कुछ समय पहले आमिर खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा था. इस वीडियो में आमिर खान को आईपीएल टीमों में से किसी एक के लिए खेलने का मौका मांगते देखा गया था. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों को चर्चा के लिए एक टॉपिक मिल गया था. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक रिएक्शन वीडियो आमिर खान को स्पॉट में रखते हुए अपलोड किया है. 

अब रवि शास्त्री को दिया जवाब

चैनल के एक न्यूज एंकर ने रवि शास्त्री से पूछा कि क्या आमिर के पास आने वाले IPL लीग में मौका है, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच ने जवाब दिया है, 'वह नेट में अच्छे दिखते हैं. हालांकि उनके फुटवर्क पर कुछ समय बिताने की जरूरत है. लेकिन उन्हें किसी भी टीम में मौका मिल जायेगा.'

Advertisement

इस पर रिएक्ट करते हुए अब आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बेस्ट फुटवर्क दिखाते हुए एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में आमिर खान अपने तेज-तर्रार सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं, 'रवि, मैं थोड़ा निराश हूं, क्योंकि तुम्हें मेरा फुटवर्क पसंद नहीं आया. मुझे लगता है कि तुमने लगान नहीं देखी है. अब मुझे फिर से देखो. मुझे लगता है कि वो हर टीम लकी होगी जिसमें मैं रहूंगा. मेरी अच्छी तरह से सिफारिश करो, यह मजेदार होगा.'

Johnny Depp Amber Heard Trial: शराब और ड्रग्स की लत ने जॉनी डेप को बिगाड़ा, नए खुलासे से हॉलीवुड एक्टर को लगा झटका

वीडियो में आमिर खान को उछलते हुए देखा जा सकता है. वह अपनी टीम के कई लोगों के साथ हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं. आमिर हाथ में बल्ला लिए खड़े हैं और बोलर से बॉल फेंकने को कह रहे हैं. हर बार वह बॉल को हिट करते हैं और फिर कैमरा की तरफ देखते हैं. उनका यह अंदाज काफी फनी है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो यह सितम्बर 2022 में रिलीज हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement