scorecardresearch
 

आमिर खान ने रेखा संग कभी न काम करने का लिया था प्रण, जानिए क्यों उठाया था ये कदम?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भारत के शानदार एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. इन्होंने कई फिल्मों में आइकॉनिक किरदार अदा किए हैं. इसमें '3 इडियट्स', 'दंगल' और 'तारे जमीन पर' समेत कई फिल्में शामिल हैं. आमिर खान ने लेकिन कभी रेखा के साथ काम नहीं किया है. इसके पीछे की वजह अब सामने आई है. रेखा अपने जमाने की शानदार एक्ट्रेस रही हैं.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेखा संग नहीं करना चाहते आमिर काम
  • वजह जानकर चौंक जाएंगे
  • आमिर को नहीं पसंद रेखा का बर्ताव

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भारत के शानदार एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. इन्होंने कई फिल्मों में आइकॉनिक किरदार अदा किए हैं. इसमें '3इडियट्स', 'दंगल' और 'तारे जमीन पर' समेत कई फिल्में शामिल हैं. आमिर खान ने लेकिन कभी रेखा के साथ काम नहीं किया है. इसके पीछे की वजह अब सामने आई है. रेखा अपने जमाने की शानदार एक्ट्रेस रही हैं. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इनका बोलबाला रहा है. बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ इन्हें पेयर किया गया है. बॉक्स ऑफिस पर रेखा की फिल्में धमाल मचाती थीं. एक के बाद एक यह हिट होती थीं. रेखा ने भी कई एक्टर्स संग काम किया है, लेकिन आमिर खान का नाम इसमें शामिल नहीं. 

Advertisement

रेखा संग काम न करने की थी यह वजह
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान कभी रेखा संग काम करने में दिलचस्प नहीं रहे. कहा यह भी जा रहा है कि आमिर खान को रेखा का शूटिंग सेट पर बर्ताव पसंद नहीं, वह जिस तरह लोगों के साथ बिहेव करती हैं. बता दें कि रेखा ने आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन संग काम किया हुआ है. आमिर, पिता और रेखा की फिल्म 'लॉकेट' के समय सेट पर जाते थे. सेट पर ही आमिर को रेखा का यह बर्ताव देखने को मिला था. उसी समय आमिर ने रेखा संग कभी न काम करने की कसम खा ली थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

खबरों के अनुसार, कहा यह भी जाता रहा है कि आमिर खान को रेखा का वर्किंग स्टाइल पसंद नहीं था. वह उनके इस स्टाइल से बेहद नाखुश थे. सेट पर देरी से आना रेखा का पुराना बर्ताव रहा है. ऐसे में आमिर को लगता था कि रेखा काम के प्रति डेडिकेटेड नहीं हैं. इसके चलते भी आमिर की रेखा संग काम न करने की एक वजह यह भी रही. हालांकि, आमिर खान ने अपने एक प्रोजेक्ट 'टाइम मशीन' के तहत नसीरुद्दीन शाह और रेखा के साथ काम करने का सोचा था, लेकिन बजट के चलते यह फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो पाई. 

Advertisement

आमिर खान के साथ डिनर पर इमोशनल हुए साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, ये है वजह

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का करीना कपूर खान भी हिस्सा हैं. यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले साल रिलीज होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग पूरी न हो सकी. अब इस फिल्म का अगले साल रिलीज होना तय हुआ है.  

Advertisement
Advertisement